Close

Facebool Fuel for India 2020 कार्यक्रम शुरू, मार्क जुकरबर्ग और मुकेश अंबानी कर रहे डिजिटल दुनिया पर चर्चा

सोशल मीडिया प्लेफॉर्म आज फ्यूल फॉर इंडिया 2020 इंवेंट की मेजबानी कर रही है. इसमें फेसबुक चीफ मार्क जुकरबर्ग और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत में अवसरों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. जुकरबर्ग और अंबानी की ये चर्चा भारत की आर्थिक वृद्धि को तेज करने में डिजिटलाइजेशन और छोटे कारोबारों की भूमिका पर हो रही है.

दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत आज से हुई है. फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी, WhatsApp के प्रमुख विल कैथकार्ट भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजित मोहन ने इस इवेंट को लेकर कहा, ”हम भारत में फेसबुक की वास्तविक कहानी शेयर करना चाहते हैं, जिससे लोगों को यह समझने में आसानी होगी कि हमारे प्लेटफॉर्म के यूजर्स और संस्थाओं के जरिए हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.”

scroll to top