Close

हेंडलूम हैंडीक्राफ्ट व्यापार मेले का आयोजन , 22 राज्यों के उत्पाद की प्रदर्शिनी एवं विक्रय की व्यवस्था

गरियाबंद। नगर में विगत 9 दिसम्बर से इंडियन हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट व्यापार मेले का आयोजन किया गया है। रायपुर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने विशाल पंडाल में आयोजित इस मेले में विभिन्न स्टालों के माध्यम से 22 राज्यों के हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं की विशाल प्रदर्शनी एवं विक्रय व्यवस्था की गई है। संचालक कमलेश हाजरा ने बताया कि इस व्यापार मेले में मेरठ की खादी शर्ट व कुर्ती , झाँसी की बेडसीट व टॉवेल , जयपुरी मुखवास, फिरोजाबाद की चूड़ियां, कानपुर के लैदर बेग, राजस्थनी पापड़, कोलकत्ता के टेस्टी आचार , मुम्बई फैंसी जीन्स , फैंसी ज्वैलरी, रायपुर के खिलौने, लुधियाना टी शर्ट ,सॉक्स , जड़ी सागर की जड़ी बूटियां चंदन फेश पावडर , कर्नाटक हेयर आयल , जयपुरी जूती, तिरुपति होजियरी आइटम , बजरंग बाण पेन ऑइल, के अलावा यहां लुधियाने की शर्ट सिर्फ 100 रु में मिल रही है।

इस स्थान पर बच्चों के मनोरंजन के लिये जम्पिंग और बाउंसिंग की व्यवस्था की गई है। कमलेश हाजरा ने बताया कि मेला 9 दिसम्बर से 1 जनवरी 2024 तक चलेगा। सुबह 11बजे से रात 9 बजे तक आयोजित इस मेला एवं प्रदर्शनी स्थल में प्रवेश फ्री है साथ ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

scroll to top