Close

बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा का उछाल, निफ्टी 17400 के करीब

ग्लोबल बाजारों की तेजी के असर से आज घरेलू बाजार को भी सहारा मिला और प्री-ओपनिंग की तेजी से संकेत मिला था कि कल की गिरावट के बाद आज घरेलू बाजार तेजी पर खुल सकते हैं और ऐसा ही हुआ. सेंसेक्स में 450 अंक से ज्यादा की तेजी पर शुरुआत हुई है. आज बीएसई के सेंसेक्स में 470.88 अंक यानी 0.81 फीसदी की उछाल के साथ 58,258.91 पर कारोबार शुरु हुआ और ओपनिंग मिनटों में ये 450 अंकों की तेजी पर ही दिखाई दे रहा है. इसके अलावा निफ्टी को देखें तो इसकी शुरुआत 151 अंकों की तेजी के साथ 17373 के लेवल पर हुई है.

प्री-ओपनिंग में बाजार

बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 455.4 अंक यानी 0.79 फीसदी की बड़ी तेजी के साथ 58,243.43 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी में 151 अंकों की उछाल के बाद 17373 पर ट्रेड देखा जा रहा है.

निफ्टी के टॉप गेनर्स/लूजर्स

आज निफ्टी के 50 में से 40 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 9 स्टॉक्स में गिरावट है. वहीं 1 शेयर बिना बदलाव के ट्रेड कर रहा है. टॉप गेनर्स में इंफोसिस है और ये 2.29 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है. बजाज फाइनेंस और विप्रो 2 फीसदी से ज्यादा ऊपर हैं. एचसीएल टेक में 1.44 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और टेक महिंद्रा 1.32 फीसदी चढ़ा है. टॉप लूजर्स में सन फार्मा 0.83 फीसदी, एचयूएल 0.4 फीसदी और आईटीसी 0.33 फीसदी गिरे हैं. हीरो मोटोकॉर्प में भी गिरावट के साथ ट्रेड चल रहा है.

US फेडरल रिजर्व के फैसलों का दिखा असर

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कल आए फैसलों के बावजूद अमेरिकी बाजारों में कल शानदार तेजी देखी गई. फेड ने फिलहाल ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला नहीं किया लेकिन अगले साल यानी 2022 के लिए 3 बार ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला भी अमेरिकी बाजारों की तेजी को रोक नहीं पाया. डाओ जोंस में कल 383 अंकों की बढ़त रही और नैस्डेक 1.6 फीसदी ऊपर रहा. इसके अलावा एसएंडपी 500 में सवा दो फीसदी के करीब की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है.

एशियाई बाजारों में आज तेजी का रुझान

कल के अमेरिकी बाजारों की शानदार तेजी का असर आज एशियाई बाजारों पर भी देखा जा रहा है. सारे एशियाई बाजार आज तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. हैंगसेंग, कोस्पी, ताइवान, शंघाई और स्ट्रेट टाइम्स में बढ़त बनी हुई है. आज के कारोबार में जापान का निक्केई जबरदस्त तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. भारतीय बाजार के SGX निफ्टी की बात करें तो ये प्री-ओपनिंग से पहले ही 106 अंक यानी 17357 के लेवल पर बना हुआ है और कल की गिरावट के बाद ये रुझान अच्छा संकेत माना जा सकता है.

बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुए भारतीय बाजार

घरेलू बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का सेंसेक्स 329.06 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 57,788.03 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 को देखें तो 103.50 अंक यानी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 17,221.40 पर बंद हुआ है.

 

 

यह भी पढ़ें- देश में ओमिक्रोन मामले बढ़कर 73 हुए, तमिलनाडु में 7 साल का बच्चा संंक्रमित

One Comment
scroll to top