Close

महंत कॉलेज के विद्यार्थियों ने बारूका डैम और राजीव लोचन मंदिर का किया शैक्षणिक भ्रमण

रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायणदास महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के अंतर्गत बीकॉम और एम कॉम के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण बारूका डैम और श्री राजीव लोचन मंदिर की ऐतिहासिक स्थिति और महत्ता को जानने के लिए किया गया। बारूका डैम के आसपास की नैसर्गिक सुंदरता और प्राकृतिक संसाधनों का उचित दोहन को अच्छे से जाना।इसके अलावा विद्यार्थी अलग-अलग ग्रुप बनाकर गेम्स, अंताक्षरी और नृत्य से संपूर्ण मनोरंजन का आनंद लिया।

श्री राजीव लोचन मंदिर राजिम का इतिहास और और महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी पंडित संतोष शर्मा  के द्वारा दिया गया। इसके अलावा श्री राजीव लोचन अंजानेय सुंदरकांड समिति द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या से पूरा वातावरण भक्तिमय हुआ। प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने इस प्रकार के आयोजन के लिए श्री राजीव लोचन मंदिर समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में प्रोफेसर ललित मोहन वर्मा, डॉ शांतनु पाल, प्रोफेसर सुधीर जैन, डॉ चरनीत बजाज, राहुल तिवारी और जुबेस्ता परवीन, वाणिज्य परिषद के पदाधिकारियों और विद्यार्थियों की बहुतायत संख्या ने इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया।

scroll to top