Close

छत्तीसगढ़ में कल 26 हजार 239 कोविड सेम्पलों की हुई जाँच

प्रदेश की औसत कोविड पॉजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत

16 दिसम्बर की स्थिति में प्रदेश की कोविड पॉजिटिव दर 0.12 प्रतिशत है। कल प्रदेश भर में  हुए 26 हजार 239 सैंपलों की जांच में  से 32 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मुत्यु नहीं हुई है।

प्रदेश के इन 16 जिलों में  कल कोविड का कोई नया मामला नहीं

प्रदेश में कल 16 दिसम्बर को  16 जिलों बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर , मुंगेली , कोरिया, बलरामपुर , जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर एवं नारायणपुर में कोविड का कोई  नया मामला नहीं आया है।

राजनांदगांव, बालोद, बलौदाबाज़ार , जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं बीजापुर से  01-01, कोरबा एवं सरगुजा से 02-02, दुर्ग से 03 कोविड संक्रमित पाए गए। कोविड  मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।

छ.ग. राज्य में कोरोना के इलाज गेतु  उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी लिंक https://govthealth.cg.gov.in/ के
माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

05 सितम्बर 2020 के बाद हुए कोविड जांच की रिपोर्ट http://www.cghealth.nic.in/cghealth17/ पर आप देख सकते है।

Covid-19 Helpline Number- 104

 

 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के मामले पर बीसीसीआई में मंथन जारी, लेकिन फिलहाल कोई एक्शन नहीं

One Comment
scroll to top