Close

गोल्ड और सिल्वर में गिरावट या बढ़ोतरी, जानें आज की कीमतों का ताजा हाल

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को स्टिमुलस मिलने की संभावना बढ़ने और कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते केस की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम में बढ़त दर्ज की जा रही है. इसका असर घरेलू मार्केट पर भी पड़ा है. सोमवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.75 फीसदी चढ़ कर 50,678 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर फ्यूचर में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई यह 2000 रुपये चढ़ कर 69,874 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. इसके पिछले सेशन में गोल्ड फ्यूचर 0.17 फीसदी चढ़ा था. इसके पहले तीन दिन गोल्ड में कोई खास मूवमेंट नहीं दिखा था और यह 0.6 फीसदी गिरा था.

दिल्ली मार्केट में सोमवार को गोल्ड की कीमत 0.3 फीसदी बढ़ कर 49730 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. अहमदाबाद में गोल्ड स्पॉट 49790 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 50,256 रुपये प्रति दस ग्राम. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी चढ़ कर 1,888.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी चढ़ कर 1,892.80 डॉलर प्रति औंस पर मजबूत हुआ.

इस बीच, डॉलर में मजबूती की वजह से गोल्ड होल्डिंग कम हुई है.दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग 0.2 फीसदी घट कर 1,167.82 टन पर पुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत एक फीसदी गिर कर 25.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. दिल्ली मार्केट में सोमवार को गोल्ड की कीमत 0.3 फीसदी बढ़ कर 49730 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई.

scroll to top