Close

शेयर बाजार में नए कोरोना वायरस का हड़कंप, सोमवार को डूब गए निवेशकों के 7 लाख करोड़

कोरोना के नए वायरस ने सोमवार को बाजार में हड़कंप मचा दिया है. निवेशकों औैर काराबारियों ने घबराहट में शेयरों की जोरदार बिकवाली की. इस नए वायरस से घबराहट इतनी फैली कि एक बार तो सेंसेक्स 200 प्वाइंट से भी ज्यादा नीचे चला गया. हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 1407 प्वाइंट टूटकर 45,553 और एनएसई का निफ्टी 432 प्वाइंट टूट कर 13,328 प्वाइंट पर बंद हुआ. सेंसेक्स में 4 मई के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट की वजह से निवेशकों के एक ही दिन में 7 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

विश्लेषकों का कहना है ब्रिटेन में कोरोना के जिस नए वायरस का पता चला है , उससे बाजार में भारी घबराहट है. निवेशकों को लग रहा है कि इससे अर्थव्यवस्था में जो रिकवरी दिख रही है वह खत्म हो सकती है. इस आशंका से बाजार के कारोबारियों ने धड़ाधड़ अपने शेयर बेचने शुरू कर दिए. इसे मुनाफावसूली नहीं बल्कि घबराहट में की जाने वाली बिकवाली कहना ठीक होगा.

सोमवार को बीएसई में सभी 30 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. ओएनजीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 10 फीसदी की गिरावट आई. इंडसइंड बैंक में 7, एसबीआई में 6, एनटीपीसी में 6 और आईटीसी में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी के 11 इंडेक्स में से सभी लाल निशान पर बंद हुए. बैंक और ऑटो इंडेक्स चार और ऑटो इंडेक्स 4 फीसदी गिर गया. विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना का नया वायरस की घबराहट ज्यादा फैली तो शेयर बाजार का बुरा हाल दिख सकता है.

scroll to top