Close

बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ , आईईडी की जद में आया जवान हुआ घायल

बीजापुर। नक्सलियों के भारत बंद के ऐलान के बीच जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. यह मुठभेड़ जांगला थाना अंतर्गत पोटेनार के जंगल में हुआ है. जिसमें दो से तीन माओवादियों को गोली लगी है. वहीं मुठभेड़ के दौरान प्रेशर आईईडी की जद में एक जवान आ गया. जिससे जवान घायल हो गया है, उसे इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जिला बीजापुर के थाना जांगला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोटेनार के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी और बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी. अभियान के दौरान दोपहर लगभग 3:30 बजे पोटेनार के जंगलो में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 2-3 माओवादियों को गोली लगने की संभावना है.

 

scroll to top