Close

भीम आर्मी ने आरक्षण कटौती पर भरी हुंकार, फूंका मुख्यमंत्री बघेल एवं विधायक किस्मत लाल नंद का पुतला

सरायपाली।भीम आर्मी भारत एकता मिशन , छत्तीसगढ़ द्वारा अनुसूचित जाति के एक मात्र आरक्षित विधायक किस्मत लाल नन्द और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शव यात्रा निकालकर आज सरायपाली नगर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक पर पुतला दहन किया गया और अनूसूचित जाति वर्ग के लिए 16% आरक्षण की मांग को लेकर विरोध किया.
भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े के आह्वान पर के द्वारा अनुसूचित जाति का 16% आरक्षण को पूर्ण कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं महासमुंद जिले के सरायपाली सरायपाली विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक किस्मत लाल नंद का शव यात्रा निकालकर किया पुतला दहन किया गया l आरक्षण कटौती के विरोध में लगातार भीम आर्मी विरोध प्रदर्शन कर शव यात्रा व पुतला दहन सभी विधानसभा में कर रही है
शव यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े , प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश आजाद , प्रदेश महासचिव . रामस्वरूप आजाद , प्रदेश प्रवक्ता मान. वीरेंद्र कुमार कुर्रे , नारी शक्ति प्रीति खुटे , महासमुंद जिले के जिला अध्यक्ष गजराज बंजारे , जिला प्रभारी आकाश डोंगरे के साथ भीम आर्मी के महासमुंद जिले के साथियों के साथ भीम आर्मी सारंगढ़ जिला प्रभारी मनिंदर सिंह आजाद , जिला अध्यक्ष आपूर बंजारे , बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष राजेंद्र घृतलहरे बहुजन समाज के तमाम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l

scroll to top