Close

शानदार तेजी के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 अंकों की उछाल, निफ्टी 17,000 के पार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत शानदार तेजी के साथ हुई है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स ( Sensex) 320 अंकों की तेजी के साथ 57,251 अंकों पर खुला तो  निफ्टी (Nifty) 111 अंकों की तेजी के साथ 17.066 अंकों पर खुला. सेंसेक्स एक बार फिर 57,000 और निफ्टी 17,000 के आंकड़े के पार जा पहुंचा है.

बाजार में आज बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयर शानदार तेजी के साथ खुले हैं. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बैंक निफ्टी शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बंधन बैंक, आरबीएल बैंक, इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी देखी जा रही है.

चढ़ने वाले शेयर्स 

आज बाजार में बिरला सॉफ्ट, फाइजर, L&T Finance, Adani Ports, Jubiliant Food, IOC, DLF, LIC Housing Finance, ONGC के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इंडिगो, सेल पावर फाइनैंस और पावर ग्रिड के शेयर में भी अच्छी शुरुआत हुई है.

गिरने वाले शेयर्स 

गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो जेके सीमेंट, डिविस लैब, भारतीय एयरटेल, एचडीएफसी एएमसी, एशियन पेंट्स, मैरिको और डिक्शन टेक्नोलॉजी में गिरावट के साथ ट्रेड की शुरुआत हुई है.

बुधवार को तेजी के साथ बंद था बाजार

गुरुवार को  सेंसेक्स 611.55 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 56,930.56 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 184.60 अंक यानी 1.10 फीसदी बढ़त के साथ 16,955.45 के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा बैंक निफ्टी में भी 421 अंक की उछाल देखी गई थी.

 

 

यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, हिमाचल में बर्फबारी के चलते जारी हुआ अलर्ट

One Comment
scroll to top