एचपी एड्हेसिव्स (HP Adhesives) के शेयरों (Shares) ने आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) में अच्छी एंट्री की है और इसने पहले दिन ही निवेशकों को मुनाफा (Profit) कमाकर देना शुरू कर दिया है. एचपी एड्हेसिव के शेयर आज एनएसई (NSE) और बीएसई (NSE) दोनों पर लिस्ट हो गए हैं और 16 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट होकर लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं.
जानें कितने पर लिस्ट हुए HP Adhesives के Shares
एचपी एड्हेसिव के शेयर एनएसई पर 315 रुपये के प्राइस के साथ लिस्ट हुए हैं और बीएसई पर इसके शेयर 319 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होकर शुरुआती कारोबार में ही 334 रुपये पर पहुंच गए थे. आज के गिरते बाजार में भी निवेशकों को अच्छी कमाई कराने में एचपी एड्हेसिव्स ने कामयाबी हासिल की है जिसे अच्छा रुझान माना जा रहा है.
जानें शुरुआती ट्रेड में कैसे रहा HP Adhesives के Shares का ट्रेंड
शेयरों के लिस्ट होने के दो मिनट के भीतर ही एनएसई पर इसके शेयर 330.75 रुपये यानी 20.71 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा बीएसई पर इसके शेयर 22.24 फीसदी की बढ़त के साथ 334.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.
One Comment
Comments are closed.