Close

वार्षिक राशिफल : मेष, वृष, मिथुन,कर्क, सिंह समेत सभी 12 राशियों का जानें राशिफल

राशिफल : मेष, वृष, मिथुन,कर्क, सिंह समेत सभी 12 राशियों के लिए वर्ष 2021 महत्वपूर्ण है. नक्षत्रों की दशा और ग्रहों की चाल सभी राशियों को प्रभावित करेगी. ये साल जॉब, करियर, दांपत्य जीवन, शिक्षा, बिजनेस और धन के मामले में कैसा रहेगा, आइए जानें राशिफल.

मेष राशि 2021: वालों को नए साल वर्ष 2021 में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. बीते वर्ष जो भी गलत और लापरवाही आपसे जाने-अंजाने में हुई हैं, उनसे एक सीख लेते हुए नए वर्ष में लाभ और तरक्की की परिभाषा लिखें. वर्ष 2021 में आपकी राशि में बन रहे हैं ग्रहों के योग और नक्षत्रों की चाल यही इशारा कर रही है.

चुनौती को चीरने के आत्मबल से मिलेगा लक्ष्य
यह वर्ष चुनौतियों को पराजित करते हुए विजय पताका फहराने वाला होगा. मानसिक रूप से साल कर्म प्रधान रहेगा. ग्रहों की स्थिति आपका आत्मबल मजबूत रखेगी और यदि कभी आत्मबल कमजोर लगे तो हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें. फरवरी माह के अंत तक आर्थिक लाभ मिलेगा और धन आने पर उसको संचित करना भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. अप्रैल के आसपास मानसिक तनाव बढ़ेगा छोटी-छोटी बातों को लेकर क्रोध आएगा, लेकिन आप धैर्य के साथ विषम परिस्थितियों को संभाल लेंगे. जैसे-जैसे जून महीने की ओर बढ़ेंगे वैसे-वैसे आपके सुखों में वृद्धि होगी, घर से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. शुरुआती 4 महीने निरंतर आपकी ऊर्जा में वृद्धि होती जाएगी. इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि कार्य करने की क्षमताओं को बढ़ाते चलें, आलस्य को त्यागते हुए कर्मठ रहें. जो लोग किसी प्रकार की प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए जुलाई से लेकर अक्टूबर तक ये महीने महत्वपूर्ण होंगे. इस दौरान सफलता की अधिक संभावनाएं रहेंगी. इसके अतिरिक्त जो लोग शोधपरक कार्य कर रहें हैं, उनके लिए भी लाभकारी समय रहेगा. किसी भी प्रकार का प्रोजेक्ट यदि हाथ में है तो उसमें भी सफलता प्राप्त होगी. कई प्रकार के संकट दिखाई देंगे, लेकिन हनुमानजी की कृपा से कोई न कोई शुभचिंतक संकटमोचक बनकर आपको संकटों से उबार देगा. इस पूरे साल वाणी पर अधिक ध्यान रखें, क्योंकि विषाक्त ग्रह वाणी में कटुता और अभद्रता ला सकते हैं. सभी लोगों से प्रेम पूर्वक बात करते हुए उनके हृदय में अपना स्थान बनाना होगा.

प्रगति के लिए प्रतिभा का पावर हाउस बनना होगा
मेष राशि वालों के लिए यह वर्ष कर्मक्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने वाला होगा. ग्रहों की स्थितियां करियर में ग्रोथ दिलाएंगे, साथ ही समय-समय पर भी परीक्षा लेगी. 15 जनवरी के बाद से 2 महीने तक ऑफिस में बॉस की बातों का अक्षरश: पालन करना चाहिए. बॉस प्रसन्न रहें, इस बात का विशेष ध्यान रखें. जो व्यापार करते हैं, उन लोगों को इस दौरान बड़े फाइनेंसर या बड़े क्लाइंट की प्रसन्नता का ध्यान रखना होगा. मार्च से जून तक कार्य को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन करें. कानूनी कार्यों में भी समय देना पड़ सकता है, ध्यान रहें किसी भी प्रकार का गैर कानूनी कार्य नहीं करना चाहिए अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं.

यह वर्ष उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो लोग नौकरी छोड़कर व्यापार प्रारंभ करना चाहते हैं या फिर व्यापार छोड़ कर नौकरी करना चाहते हैं. इस तरीके के बदलाव का यदि विचार है तो वर्ष के शुरुआती 4 माह महत्वपूर्ण होंगे. जून से लेकर अक्टूबर तक ऑफिशियल कामों की गति धीमी होगी, कई बार ऐसा लगेगा कि कार्य बनते-बनते रुक जाते हैं. दरअसल यह समय परमात्मा आपके धैर्य की परीक्षा लेगा, इसलिए मन मुताबिक फल नहीं मिलने पर विचलित न होते हुए धैर्य के साथ कार्य करते रहें. अक्टूबर के अंत तक कार्यों के परिणाम प्राप्त होने लगेंगे. व्यापारियों के लिए यह समय बहुत अधिक स्टॉक करने का नहीं है. सेल के हिसाब से स्टॉक करने में लाभ रहेगा. मेष राशि के लोगों को इस दौरान नए व्यापार का ऑफर मिल सकता है या योजना बन सकती है जो भविष्य में अच्छा मुनाफा दिलाएगी. मेडिकल और टेक्निकल क्षेत्र के लोगों को उन्नति मिलेगी. जो लोग विधि यानी कानून से संबंधित फील्ड में हैं, उनके लिए भी बदलाव के साथ उन्नति होने की प्रबल संभावनाएं इस वर्ष रहेंगी.

नियमित जरूरी जांच से बेअसर होगी बीमारी
वैसे तो पूरा 2020 स्वास्थ्य को लेकर वैश्विक चिंता में डूबा रहा है, लेकिन मेष राशि वालों के लिए फरवरी माह में स्वास्थ्य को लेकर कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, जिसमें विशेषकर वायरल या त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं. इस वर्ष आहार में विटामिन ए का सेवन अधिक करना चाहिए, क्योंकि आंखों से संबंधित दिक्कतें रहेगी. आंखों से संबंधित मामलों में सजग रहना होगा. समय-समय पर जांच भी कराते रहें, जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या विराट रूप बन कर सामने न आए. इस वर्ष दांतों को लेकर भी सचेत रहना होगा, यदि दांतों से संबंधित कोई ट्रीटमेंट जो कोरोना के दौरान टल गया था तो उसे और अधिक टालना नहीं चाहिए. बच्चा सोने से पहले ब्रश करके सोए, अभिभावक इस बात पर ध्यान रखें. दांतों में कीड़े लगने की प्रबल आशंका है.

मार्च और अप्रैल में हाथों की केयर करनी चाहिए. धारदार वस्तु के प्रति सचेत रहना होगा. बैठने के तौर-तरीकों पर ध्यान रखना होगा. ग्रहों की स्थिति कमर और पीठ में दर्द को बढ़ा सकती है, इसलिए बहुत झुक कर काम करना या लंबे समय तक बैठकर काम करना आपके बैक पेन का कारण होगा. यदि आपको पहले से कमर दर्द या सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या है तो इस वर्ष नियमित रूप से व्यायाम करें, बैठने का तरीका सही रखें, जिससे बैक पेन देने वाले ग्रहों का कुप्रभाव आपको न प्रभावित कर पाए. नियमित रूप से व्यायाम करना इस वर्ष का प्रमुख एजेंडा होना चाहिए.

वृष राशि 2021: वालों के लिए यह वर्ष शुभ समाचार लेकर आएगा, जो लोग टैलेंट को बाहर नहीं निकाल पा रहे थे या जो बात कहना चाहते थे, उन लोगों के लिए यह वर्ष मुखर होकर अपने व्यक्तित्व को विकसित करने वाला होगा. इस वर्ष प्रमुख रूप से अपने मन के भटकाव को रोकना है, ऐसा करते ही आर्थिक रूप से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. नव वर्ष के प्रारंभिक दो महीने अपनी ऊर्जा को विकसित करते हुए भविष्य को प्लान करना चाहिए.

बुरी संगत से मुक्त होने के लिए यह वर्ष उपयुक्त है
इस वर्ष भाग्य साथ देगा. जो लोग किसी के दबाव में न चाहते हुए भी कार्य कर रहे हैं उनको मुखर होकर अपने विचारों को व्यक्त करने का बल प्राप्त होगा. बुरी संगत या बुरे आचरण से मुक्त होने के लिए यह वर्ष उपयुक्त है. मई और जून मैं परिवार के लोगों के साथ वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वृष राशि वालों के दांपत्य जीवन में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है जीवनसाथी के साथ टकराव से बचना चाहिए. मार्च तक घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर अधिक सचेत रहना होगा. यदि घर में वायरिंग से संबंधित या बिजली के कोई उपकरणों में कोई समस्याएं चल रही हैं तो उनको ठीक करा लें अन्यथा शॉर्ट सर्किट नुकसान पहुंचा सकता है.
अप्रैल और मई में खर्चें अधिक रहेंगे इसलिए बचत की योजना बनाकर चलना होगा. मई के अंतिम में काम का बोझ कुछ अधिक होगा जोकि भविष्य में आपको बहुत लाभ देगा. जुलाई-अगस्त में कुछ आलस्य आ सकता है, साथ ही घर से संबंधित सुख संसाधन खरीदने की योजना बनेगी. जुलाई से लेकर वर्ष के अंत तक कर्म क्षेत्र में अधिक समय देना होगा. यह वर्ष संतान सुख प्रदान करने वाला भी है जिन लोगों की संतान प्राप्ति की इच्छा है उनको संतान सुख प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. ज्ञान लेना चाहिए, जिसके लिए अच्छी पुस्तकें पढ़नी होंगी. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद इस वर्ष आपको उन्नति दिलाएगा. यदि आपके दादी-दादा जीवित हैं तो उनकी सेवा करते हुए आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए. परिजनों के साथ संबंधों को मधुर रखने होंगे.

कर्मक्षेत्र में निरंतर उन्नति होने की संभावनाएं बनेंगी
2021 में आपको कर्मक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होगी कठोर परिश्रम से नई ऊंचाइयां प्राप्त होगी. व्यापार करने वालों के लिए यह वर्ष महत्वपूर्ण होगा, यदि व्यापारिक पार्टनरशिप में आपको पहले किसी पार्टनर के साथ धोखा प्राप्त हो चुका है तो भूल कर भी दोबारा उनके साथ किसी भी प्रकार से व्यापारिक संबंध स्थापित करना घाटे का सौदा होगा. किसी भी प्रकार का नया काम प्रारंभ करना चाहते हैं, तो फरवरी के बाद करना चाहिए फरवरी तक नए प्रोजेक्ट में हाथ डालना आपको हानि दे सकता है. वहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको बॉस व टीम के साथ बहुत अच्छा तालमेल बनाकर चल रहा होगा, क्योंकि फरवरी तक विवाद बढ़ने की आशंका है.

ऑफिशियल पॉलिटिक्स के शिकार हो सकते हैं, और यदि नौकरी बदलना चाहते हैं तो मार्च में नौकरी में बदलाव का उपयुक्त समय होगा. अप्रैल के बाद कर्मक्षेत्र में निरंतर उन्नति होने की संभावनाएं बनेंगी. व्यापार बढ़ेगा और नौकरीपेशा लोग अच्छे वेतन के साथ पदोन्नति प्राप्त करेंगे. शेयर मार्केट, इंश्योरेंस सेक्टर या अन्य किसी भी प्रकार से कमीशन से संबंधित लाभ कमाने वाला समय है. अप्रैल के बाद वर्ष के अंत तक अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. जो एक्सपोर्ट से संबंधित कार्य करते हैं, उनको भी अच्छे मुनाफे प्राप्त होंगे. जो एक्सपोर्ट का बिजनेस प्रारंभ करना चाहते हैं, उनके लिए भी समय उत्तम रहेगा.प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को ओवरकॉन्फिडेंस से बचना चाहिए. विषय का रिवीजन समय-समय पर करने से लाभ होगा. यह वर्ष विदेश यात्रा भी करा सकता हैं जो लोग नौकरी से संबंधित विदेश जाना चाहते हैं उनके द्वारा किए गए प्रयास इस वर्ष सफल होंगे.

राहु के कारण अचानक आपको क्रोध आ सकता है, रोगों का रखें ध्यान
वर्ष के शुरुआत में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा, खासतौर पर कब्ज से संबंधित समस्याओं में अलर्ट रहें. फरवरी तक किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन परेशान कर सकता है. यदि आपको सांस लेने में दिक्कत होती है या खांसी आती है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क कर उसका निदान करें क्योंकि इसको टालना आपके लिए ठीक नहीं होगा. एक विशेष बात ध्यान रखनी है कि जिन लोगों को क्रोध ज्यादा आता है या बीपी हाई रहता है उन्हें इस पूरे वर्ष अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. राहु के कारण अचानक उनको क्रोध आ सकता है, छोटी-छोटी बातों को लेकर इरिटेट हो सकते हैं इसलिए मन प्रसन्न रखते हुए प्रात: प्राणायाम अवश्य करते रहें. 27 मार्च तक रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सचेत रहना होगा. वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतें, अन्यथा चोट चपेट लग सकती है. 2021 में आपको आहार को बहुत संतुलित करके रखना होगा पेट से संबंधित दिक्कत है रुक-रुक कर होती रहेंगी, इसलिए बाहर के खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें तो वहीं दूसरी ओर हेयर फॉल की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. इस राशि वालों को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी मां के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा.

मिथुन राशि 2021: के जातकों के लिए नया साल कई मामलों में शुभ होने जा रहा है. मिथुन राशि वालों को आर्थिक, जॉब, करियर, बिजनेस के क्षेत्र में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं, कुछ मामलों में सावधानी बरतने की भी जरूरत है.

संयम भरी शुरुआत लाएगी शांति-संपन्नता
2021 के प्रारंभ में मिथुन राशि वालों का मन बहुत संतुष्ट नहीं होगा. प्रारंभ के तीन महीने मन बीच-बीच में खिन्न हो सकता है. मन मुताबिक कार्य न होने पर क्रोध आने लगेगा, इन सब बातों को लेकर धैर्य के साथ चलना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं है कि निरंतर समय विषम चले. यह समस्याएं मार्च तक अधिक रहेगी, उसके बाद स्थितियां सामान्य होने लगेंगी. अप्रैल से अक्टूबर तक भरपूर उत्साह और मन प्रफुल्लित रहेगा. नए तरीके से काम करने का मन करेगा. विदेश यात्रा या देश में ही दूर की यात्राओं की योजनाएं बनेंगी. मनोबल मजबूत रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो लगेगा कि अब चीजें मन मुताबिक हो रही हैं, निराशा के काले बादल दूर-दूर तक नहीं दिखाई देंगे. आपको यह बात समझनी होगी कि जीवन में सुख और दुख का आपस में कनेक्शन होता है. जब भी समय अनुकूल न हो तो धैर्य के साथ कार्य में लगे रहना चाहिए. इस तरह अनुकूलता से प्रतिकूलता प्रकट होगी. अक्टूबर से नवंबर के बीच में कुछ बनते हुए काम रुक सकते हैं, आता हुआ धन भी अटक सकता है. नवंबर समाप्त होते-होते यह सभी काम पूरे हो जाएंगे.

टकराव टालने से मजबूत होगी रिश्तों की डोर
यदि जीवनसाथी के साथ कोई विवाद चल रहा है तो संबंधों को सूझबूझ के साथ बचाने का प्रयास करना चाहिए. यदि अहम का टकराव बढ़ा तो संबंधों की डोर टूट सकती है. 40 वर्ष से अधिक लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान लेने की इच्छा होगी. परमात्मा एवं परम सत्ता से संबंधित पुस्तकें पढ़ने का भाव उत्पन्न होगा. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. इसके अलावा माता-पिता से धन प्राप्ति की संभावना है. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर बहुत ध्यान देना चाहिए, किसी भी प्रकार का आलस्य परीक्षा फल में अंक कम कर सकता है.विवाह योग्य संबंध की बात चलेगी. अप्रैल से सितंबर के मध्य विवाह होने की प्रबल संभावनाएं बन सकती है. ध्यान रहें कि हर काम कानून के दायरे में रहकर करें. किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन या कानून हाथ में लेना भारी पड़ सकता है।

नेक नीयत, परिश्रम का परिणाम जरूर पाएंगे
वर्ष प्रारंभ होते ही पहले तीन महीने यानी मार्च तक ऑफिस में अधिक कार्य करना पड़ सकता है. ऑफिशियल पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ सकता है. सहकर्मी भी पूरा सहयोग नहीं करेंगे. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनको मार्च तक दूसरों पर अधिक भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस कालखंड में धोखा मिल सकता है. पैसे के लेनदेन को लेकर काफी सावधानी रखनी चाहिए. किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है. व्यापारिक पार्टनर के साथ मनमुटाव की आशंका है. यदि इसे गंभीरता से नहीं लिया तो संबंध टूटने की प्रबल आशंका रहेगी. इसका विशेष ध्यान रखें कि व्यापार में गलत काम बिल्कुल न करें. सभी सरकारी और कानूनी कार्य नियमानुसार करने से लाभ मिलेगा. पिछले कई वर्षों से आप कोई भी गैर कानूनी कार्य करते आ रहे हैं तो इस वर्ष उसे सुधारना होगा. ऐसा न किया तो सरकारी दंड मिलने की प्रबल आशंका है. हो सकता है कि आप किसी काम को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हों, लेकिन अचानक नकारात्मक सूचना मिले, जिससे मन व्यथित हो. यह समस्या केवल मार्च तक रहेगी, इसके बाद चीजें अच्छी हो जाएंगी. दोबारा ऑफिशियल समस्याएं अक्टूबर और नवंबर में फिर दिखाई पड़ सकती हैं.नौकरीपेशा लोगों को संस्थान में पदोन्नति के अवसर अप्रैल बाद बनेंगे, जो अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेंगे. आप नई नौकरी तलाश रहे हैं और आपको ऑफर लेटर मिलता है. लेकिन वर्तमान कंपनी भी पदोन्नति देकर रोकना चाहती है तो वर्तमान कंपनी का विश्वास बनाए रखने में अधिक लाभ की संभावनाएं हैं. जीवनसाथी के करियर में भी ग्रोथ होगी.

स्वास्थ्य को सताता रहेगा मुंह का स्वाद
इस वर्ष स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. सबसे पहले खान-पान पर ध्यान रखें. बहुत अधिक गरिष्ठ भोजन दुखदायी हो सकता है. ग्रहों की स्थिति पेट से संबंधित दिक्कतें उत्पन्न करने वाली चलेंगी, जिन लोगों को पहले से लीवर संबंधी कोई दिक्कत है या चल रही है वे बहुत सजग रहें. पाइल्स संबंधित दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कब्ज न हो, इस बात का ध्यान रखें. दूसरी ओर इस वर्ष राहु के कारण कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए पौष्टिक आहार लेना होगा. बाजार की वस्तुओं का सेवन न करें, अन्यथा डिहाइड्रेशन जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. 2021 में किसी भी प्रकार के रोग को डायग्नोज करना कठिन होगा. कई तरह की जांच के बावजूद रोग का पता लगाना कठिन हो सकता है, लेकिन संतोषजनक ये रहेगा कि गंभीर रोग की शंका गलत साबित होगी। मिथुन राशि वाले यदि शराब-सिगरेट और अन्य कोई नशा करते हैं तो उन्हें नव वर्ष के प्रारंभ होते ही त्यागने का संकल्प कर लेना चाहिए. ऐसा करना बहुत लाभकारी रहेगा, अन्यथा असाध्य रोगों का सामना करना पड़ सकता है. जनवरी से अप्रैल तक विशेषकर स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. जून और नवंबर में भी स्वास्थ्य के प्रति कतई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

कर्क राशि 2021: वालों को साल 2021, बीते वर्ष में महामारी के चलते पैदा हुई निराशा और असफलताओं से राहत देने जा रहा है, इसलिए इसका स्वागत पूरे उत्साह से करना होगा. तप और तनाव का भेद समझना होगा, यदि अधिक कार्य करना पड़े या अधिक तपस्या करना पड़े तो इसे तनाव कतई न समझें. मन उदास करने की जरूरत नहीं है. कर्क राशि वालों की सबसे अच्छी खासियत ये है कि यह समस्याओं में फंसने के बाद अपनी मेधा और चतुराई से धैर्यपूर्वक ढंग से निकलने में माहिर होते हैं. इस वर्ष मित्र, व्यापारिक पार्टनर और जीवनसाथी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. मित्रों के साथ नए प्रोजेक्ट पर योजनाएं बनेंगी. दूसरी ओर जो लोग व्यापारिक पार्टनरशिप करना चाहते हैं, उनके लिए भी समय उत्तम रहेगा.

ज्ञान वृद्धि के लिए भी समय अच्छा है
साल की शुरुआत में आजीविका पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा. ध्यान रहे साल की शुरुआत जिस तरह से करेंगे, वर्ष भर परिणाम वैसा ही मिलता रहेगा. इस वर्ष ऐसे कई लोग टकराएंगे, जो हतोत्साहित करने का प्रयास करेंगे, इसलिए आपको धैर्य नहीं छोड़ना है. फरवरी तक परिवार को समय कम दे पाएंगे. विवाह योग्य लोगों का अप्रैल की शुरुआत तक रिश्ता तय हो सकता है, जिनकी बात नहीं बन पाती है उन्हें सितंबर मध्य से फिर प्रयास शुरू कर देने चाहिए. ज्ञान वृद्धि के लिए भी समय उपयुक्त रहेगा, जो लोग आध्यात्मिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, वे खुद को ज्ञानवान और तकनीकी से अपडेट बना सकेंगे. जून माह में फिर खुद को सक्रिय रखकर कामों में तेजी लानी होगी.

जुलाई से लेकर सितंबर माह के बीच सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. घर संबंधी काम बनते नजर आएंगे. हालांकि इस दौरान आलस्य भी अधिक सताएगा. अक्टूबर मध्य से नवंबर मध्य तक पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. थोड़ा सतर्क रहना होगा, इस दौरान उनका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है. वर्ष के अंतिम दो माह मानसिक तौर पर बहुत सक्रिय रहेंगे. यह समय प्रतिभा दिखाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त होगा. साल 2021 आपके खराब हो चुके रिश्तों को फिर जोड़ने का माध्यम बनेगा. जो लोग आपको गलत मार्ग पर ले जा रहे थे, उनका साथ आप खुद छोड़ देंगे. सही लोगों की संगत में अपनी भूल को महसूस कर आगे बढ़ना होगा. महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दूरदर्शिता के साथ काम लेना होगा. सिर पर चढ़ा कर्ज का बोझ भी इस वर्ष अधिक से अधिक घटाना होगा. कर्ज मुक्ति के लिए 2021 शुभ रहेगा. इसके लिए अप्रैल से लेकर सितंबर माह तक का समय सकारात्मक होगा.

पुख्ता प्लानिंग और परफेक्शन बढ़ाएगा पैकेज
कर्क राशि वालों को ऑफिशियल तौर पर निरंतर सीखने के मूड में रहना होगा, जैसे विद्यार्थी बनकर कर्मक्षेत्र में और पारंगत बनना होगा. लापरवाही और गैर कानूनी कार्य बड़े संकट में डाल सकते हैं. बिना पढ़े किसी भी डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर न करें, अन्यथा कलम फंस सकती है. शुरुआती चार माह यानी अप्रैल तक कर्मक्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैनेजमेंट स्किल बढ़ाना होगा. सैन्य विभाग में जाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को अच्छे अवसर मिल सकते हैं. कारोबारियों को व्यापार से संबंधित प्लानिंग और ज्ञान दोनों ही बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी. यह आर्थिक स्थिति और मजबूत करने वाला होगा. व्यापारियों का काम कई मायने में अधूरा लगेगा तो जुलाई में कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को बॉस के साथ तालमेल बनाए रखना होगा. राजनेता, सामाजिक क्षेत्र, टेलीकम्युनिकेशन और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए अगस्त और सितंबर महीने बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे. इस दौरान प्रखर वाणी, बुद्धिमता के बूते प्रदर्शन और मुनाफा दोनों ही अच्छा होगा. इंजीनियरिंग, आईआईटी और सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम कर रहे लोगों को प्रमोशन, पदोन्नति की संभावनाएं बनेंगी. पार्टनरशिप के लिए सितंबर बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें नए संबंध बनेंगे तो पुराने रिश्तों को और मजबूत करना होगा.

अक्टूबर मध्य तक व्यापार में बड़ा निवेश नुकसानदेह हो सकता है. बड़े स्तर पर नौकरी या व्यापार में बदलाव की प्लानिंग कर रहे हैं तो साल के अंतिम दो महीने नवंबर-दिसंबर उपयुक्त रहेंगे.इस वर्ष ध्यान रखना होगा कि कहां हमें ज्ञान का प्रदर्शन करना है और कहां प्रोफेशनल होना है. संबंधों को महत्व देना भी जरूरी होगा. अंतरिक्ष में देव गुरु बृहस्पति आपके अंदर अद्भुत गुणों का प्रवाह करेंगे.जो लोग मार्केटिंग-सेल्स या पब्लिक डीलिंग में हैं, उन्हें अप्रैल से सितंबर माह तक अच्छे परिणाम मिलेंगे. आर्थिक रूप से भी कमीशन के इंसेंटिव से लाभ होगा। प्रोफेशनल ज्ञान लेने की योजना बन रही है तो अवश्य लेना चाहिए. इस वर्ष नया कोर्स, डिप्लोमा आदि करने का विचार हो तो इस ओर आगे बढ़ना चाहिए. पिछले वर्ष जो ऑफिशियल पॉलिटिक्स चल रही थी या आपके शत्रु षड्यंत्र रच रहे थे, वे अब खुद साइड लाइन हो जाएंगे, आपको उनसे बैर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें धैर्य के साथ कारोबार बढ़ाना चाहिए, तुरंत लाभ के लालच में आए बिना सकारात्मक रूप से एक-एक कदम बढ़ाते चलेंगे तो वर्ष अंत तक व्यापार स्थापित होने के साथ धीरे-धीरे लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.

बाहर के खाने-शराब से दूर होकर पेट-लीवर रखें फिट
लीवर की सेहत सही रखने के लिए नए साल में शराब त्यागने का संकल्प लेना चाहिए. वर्ष 2021 में खुद की सेहत के साथ जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. पेट संबंधी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. ध्यान रहें, बहुत अधिक गरिष्ठ भोजन न करें. कम भूख लगना, अपच और कब्ज जैसी दिक्कतें भी होती रहेंगी. उम्र अधिक है और आंतों से संबंधित समस्या पहले से है तो इस वर्ष आंतों का विशेष ख्याल रखना होगा. कान संबंधित समस्याएं रहने वाली हैं. यह परेशानी अक्सर सताती है तो अब लापरवाही न करें. इसका विधिवत इलाज कराना होगा. अप्रैल तक उन लोगों को अधिक सचेत रहना चाहिए, जो लोग बाहर भोजन करते हैं या बाहर से टिफिन मंगाते हैं. पेट दर्द और डिहाइड्रेशन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. जिन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या है, वे जुलाई मध्य से सितंबर मध्य तक खास अलर्ट रहें. सिर दर्द और माइग्रेन के रोगी भी परेशानियों से जूझेंगे. शराब पीने वालों से विशेष निवेदन है कि नए साल में इसे तत्काल प्रभाव से त्याग देना चाहिए. यह आपके लीवर के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है. जिन लोगों का पेट अधिक बढ़ा है, उन्हें व्यायाम-योग आदि से खुद को सामान्य अवस्था में लाने का प्रयास करना होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में पुराने रोगों के इलाज के लिए सेकेंड ऑपिनियन लेनी पड़ सकती है. प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग का प्रयोगस्वास्थ्य लाभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

सिंह राशि 2021: वालों के सुख-समृद्धि और उन्नति के लिए निरंतर प्रयास सार्थक होंगे. नव वर्ष शुरू होने के साथ आपका आत्मबल बहुत मजबूत रहेगा. इस वर्ष आप जीवन के बड़े निर्णय लेंगे. स्वभाव में हर माह कुछ न कुछ परिवर्तन होगा. सिंह राशि वाले के स्वामी सूर्य हैं, जो प्रत्येक महीने राशि परिवर्तन करते हैं, इसलिए आप भी लंबे समय तक एक ही मूड में नहीं रहेंगे. फरवरी से मार्च के बीच कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, जिसका सामना बखूबी से करेंगे. मार्च-अप्रैल में मित्रों और जीवनसाथी के साथ तालमेल बढ़ाकर चलना होगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हो सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए प्यार भरा व्यवहार करने से सुख शांति बनी रहेगी. जीवन में सुख समृद्धि और उन्नति के लिए निरंतर प्रयास सार्थक होंगे. मई से जून मध्य के बीच कुछ बनते हुए काम रुक सकते हैं. ऐसे में कई बार लग सकता है कि किस्मत ने साथ देना बंद कर दिया है, लेकिन जुलाई बाद सितंबर तक स्थितियां पुन: सकारात्मक हो जाएंगी. वैसे जुलाई-अगस्त के बीच में आकस्मिक खर्च होने की प्रबल आशंका दिखाई दे रही है, इसलिए पहले से ही कुछ धन संचित कर रखने में लाभ रहेगा. अनावश्यक खर्चों को टालकर आर्थिक स्थिति नियंत्रित रख सकते हैं.

देवगुरु बृहस्पति की कृपा से सिंह राशि की विवाह योग्य कन्याओं के संबंध के लिए अप्रैल से सितंबर तक का समय बहुत सकारात्मक है, इस बीच अच्छे रिश्ते आएगे और विवाह सुनिश्चित होने की प्रबल संभावनाएं हैं. घर की छोटी-छोटी समस्याओं को सरलता के साथ सुलझाना चाहिए. यदि राई का पहाड़ बनाया तो परिवार की सुख शांति पर ग्रहण लग सकता है. यदि कोई भूमि या भवन खरीदने की प्लानिंग चल रही है, तो अप्रैल तक इस संबंध में शुभ समाचार मिलेंगे. जिन लोगों का मुकदमा चल रहा है, उनको शुरुआत में पक्ष कमजोर होता दिखाई देगा मगर बाद में स्थितियां पलटेंगी जो आपकी स्थिति मजबूत करते हुए विजय दिलाने में मददगार होंगी.

दौड़धूप से दौड़ेगा करियर, रोड़ा अटकाने वाले होंगे किनारे
नए वर्ष के शुरुआती 14 दिनों में करियर को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. मगर उन्हें लागू करते समय धैर्य और पर्याप्त समय लेना ही लाभकर होगा. अपने भीतर की प्रतिभा इस वर्ष अच्छे तरीके से प्रदर्शित होगी, जिससे करियर को उन्नति मिलेगी. जो भी आपसे ईष्र्या करते हैं या ऑफिस में आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं वे अप्रैल तक परास्त हो जाएंगे. उच्चाधिकारी काम से प्रसन्न होकर नई जिम्मेदारी सौंपेंगे. अप्रैल बाद वर्ष अंत तक कोई प्रोफेशनल कोर्स करेंगे तो करियर में चार चांद लगेंगे. एक बात क जरूर ध्यान रखें कि टीम से अच्छा कम्युनिकेशन बना रहे. सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद या मनमुटाव से बचना चाहिए, सभी को साथ लेते हुए आगे बढ़ने से लाभ मिलेगा.

सिंह राशि होने के कारण आपके भीतर प्रबंधन क्षमता जन्मजात है, इसलिए यदि आपके अधीनस्थ लोग आपके पिता की उम्र के हैं तो उनका सम्मान जरूर करना होगा. प्रबंधन कला को क्रोध से अलग रखना है. मनमुताबिक काम न होने पर गुस्सा होने की जगह शांति से बात रखने में ज्यादा समझदारी होगी. जिन लोगों का करियर टूरिस्ट विभाग से जुड़ा है या करियर में यात्राएं करनी पड़ती हैं, उन्हें अप्रैल बाद अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. जिम्मेदारी और अत्यधिक काम का बोझ रहेगा, जिसका बखूबी निर्वहन वर्ष अंत में उन्नति का पुरस्कार देगा. प्रबंधन संबंधी कामकाज या शिक्षा क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो 365 दिनों का पूरा चक्र पूर्ण सहयोगी रहेगा. विदेश जाने की प्लानिंग सार्थक होगी, जिन लोगों का वीजा संबंधित काम लंबित है, उनको भी सफलता मिलेगी. जो लोग एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट का काम करते हैं, उनके लिए पूरा साल अच्छे मुनाफे वाला होगा.

युवा को बिगड़ी लाइफस्टाइल, बुजुर्गों को बुढ़ापे की बीमारियां करेंगी परेशान
यह साल स्वास्थ्य के लिहाज से लापरवाह युवा और पुराने रोगों से जूझ रहे बुजुर्गों के लिए मुश्किलभरा हो सकता है. बढ़ा थायराइड या वजन समस्या बढ़ा सकता है. आहार को लेकर बहुत ध्यान रखना होगा. एक बेहतर डाइट प्लान और नियमित व्यायाम का पालन दिनचर्या को आसान बनाएगा. वृद्धावस्था से गुजर रहे लोगों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए, उपचार में लापरवाही अधिक पीड़ा देने वाली होगी. इस वर्ष पेट संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. खासतौर से वायुजनित यानी वात रोग के प्रति सचेत रहना होगा. मार्च और जुलाई में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. दुर्घटना होने की प्रबल आशंकाएं हैं. इसके उपाय के लिए गरीब परिवार को अनाज का दान करना चाहिए. पैरों में चोट लगना या जोड़ों में दर्द जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. गर्भवती महिलाओं को जून से अक्टूबर के बीच में अधिक सावधानी रखनी चाहिए, सामान्य सी दिक्कत होने पर भी सजग रहना ज्यादा सुरक्षित रहेगा. महिलाओं को अपने हार्मोन और डिसऑर्डर का ध्यान रखना चाहिए. इसमें उतार-चढ़ाव की सूरत में मानसिक परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. समस्या के लंबे समय तक बने रहने की हालत में डॉक्टर की सलाह लेना ही श्रेयकर होगा. ऐसी दिक्कत में खुद से कोई भी दवा लेने का प्रयास परेशानी बढ़ा सकता है. सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस मरीजों को अप्रैल के बाद सितंबर तक इलाज में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. ऐसे लोगों को लंबी ड्राइविंग या अधिक झुककर किए जाने वाले काम से बचने की जरूरत है. राशिधारकों को इस वर्ष मौसम आधारित रोगों से जूझना पड़ सकता है, ऐसे में अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घर के बड़े-बुजुर्गों से आयुर्वेदिक-घरेलू उपाय या डॉक्टर की सलाह से दिनचर्या में जरूरी बदलाव करना लाभप्रद होगा.

कन्या राशि 2021: वालों के लिए वर्ष 2021 बहुत विशेष है. इस नए साल में आपको कुछ मामलों में लाभ की स्थिति प्राप्त होगी. लेकिन कुछ मामलों में सावधानी बरतने की भी जरूरत है. कन्या राशि वालों के लिए साल 2021 की शुरुआत वरिष्ठों के सानिध्य से होगी, उनके बताए गए मार्ग पर चलना अत्यंत लाभकारी रहने वाला है. भूमि से संबंधित काम मई तक तेजी से बनते नजर आएंगे, यदि आपने भूमि या मकान से संबंधित प्लानिंग कर रखी है तो अधिक जोर दें. अप्रैल मध्य में पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की भी संभावनाएं नजर आ रही हैं. इस वर्ष आप अपनी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. अप्रैल बाद सिर्फ कॉन्फिडेंस भर बनाए रखना पर्याप्त होगा, ओवरकॉन्फिडेंस से हर हाल में बचना होगा. मई माह में अपनी संगति पर विशेष ध्यान देना होगा, खासकर युवा वर्ग सजग रहें, क्योंकि यह समय गलत संगति में फंसने वाला होगा. दिमाग हाईजैक होने की पूर्ण आशंकाएं हैं. बुरे लोग सच्चाई का मुखौटा पहनकर ठगने का प्रयास करेंगे. आपके मन की बात कर आपका अहित कर सकते हैं.

जुलाई और अगस्त के मध्य निवेश पर पैनी निगाह बनाए रखें, छोटे-छोटे निवेश अच्छे रिटर्न देने वाले हैं. अगस्त के आखिरी सप्ताह से कामकाज और कार्यशैली में काफी तेजी आएगी. मानसिक सक्रियता बढ़ती नजर आएगी और प्रसन्नता का स्तर भी ऊंचा रहेगा. तेजी और बुद्धिमता हर काम को सफल बनाएगी. खुद को अच्छे से प्रेजेंट करने की जरूरत होगी, रूप सज्जा पर गौर करें. अपनी ड्रेसिंग पर खासकर काम करना चाहिए. महिलाओं को आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. वाणी के जरिए सभी कार्य बनेंगे. अक्टूबर तक यह स्थिति रहेगी, लेकिन ध्यान रहे एंटी गवर्मेंट नहीं बोलना है. नवंबर और दिसंबर में परिवार को अधिक समय देना होगा. इस दौरान कदम-कदम पर जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. इस साल घरेलू स्थितियों का प्रारंभ जिस तरह होगा, वैसे ही समाप्त होता नजर आ रहा है. संबंधों में प्रगाढ़ता लाने का प्रयास करना चाहिए. व्यक्तिगत रिश्ते हों या कारोबारी संबंध दोनों में सम्मान की भावना को प्राथमिकता देनी होगी. अपने नेटवर्क में समान विचारधारा के लोगों को जोड़ें, खासतौर पर राजनीति से जुड़े लोगों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है. वाणी में संयम और व्यवहार में संतुलन से कठिन काम भी आसानी से पूरे होंगे. नकारात्मक परिस्थितियों में यह सफलता की कुंजी होगी. पितामह यानी दादाजी की सेवा करनी चाहिए, जिनके पितामह नहीं हैं, वह उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर रोजाना प्रणाम करें और पितृपक्ष में तर्पण करें. मन को शांति और दिवंगत आत्मा के लिए मन से श्रद्धांजलि होगी.

काम-कमाई और पद को मिलेगी नई ऊंचाई
यह वर्ष करियर के लिए बेहद शुभ रहेगा. कर्मक्षेत्र में पहले से चली आ रही कठिनाइयां दूर होंगी. साल के शुरुआती चार महीने क्रिएटिव लोगों के लिए कई अच्छे अवसर लेकर आने वाला है, इसलिए अवसर को भुनाने के लिए तत्पर रहना होगा. अप्रैल के बाद चुनौतियों पर विजय मिलेगी. जो लोग प्रतियोगिता की तैयारी में है, उनको सफलता मिलेगी. डिपार्टमेंटल प्रमोशन की परीक्षाएं देने वालों को भी अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. लेकिन ध्यान रखना होगा कि जो लोग वर्तमान प्रोफेशन बिल्कुल छोड़कर नया काम शुरू करना चाहते हैं, उनको इस वर्ष गंभीरता से विचार करते हुए मौजूदा क्षेत्र में ही बने रहने की जरूरत है. इस समय प्रोफेशन बदलना अपेक्षित सफलतादायक नहीं लग रहा है. जनवरी से अप्रैल के बीच यदि कर्ज लेने के लिए प्रयासरत रहेंगे तो सफलता मिल सकती है, दूसरी ओर जो लोग व्यापार के लिए लोन लेना चाहते हैं, उन्हें आवश्यकता से अधिक ऋण नहीं लेना चाहिए. नौकरी पेशा लोगों को अप्रैल से मई के मध्य ऑफिशियल डॉक्यूमेंट बहुत संभाल कर रखने होंगे. कॉन्फिडेंशियल बातें किसी से भी लीक नहीं करनी होगी. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनको बहुत अधिक स्टॉक नहीं करना चाहिए अन्यथा माल फंसने की प्रबल आशंका है. मई से अक्टूबर के मध्य पेंडिंग चल रहे कामों को प्राथमिकता के साथ खत्म करना होगा, ऐसा नहीं करने पर बनते हुए काम भी अटक सकते हैं, हालांकि इसको लेकर बहुत अधिक परेशान नहीं होना है. निरंतर प्रयास जारी रखेंगे तो परिणाम भी सुखद मिलेंगे.

अच्छे स्वास्थ्य के लिए तनाव हटाएं, खानपान में अनुशासन बढ़ाएं
कन्या राशि वालों का स्वास्थ्य इस वर्ष सामान्य रहेगा. अधिक चिंताजनक बात नहीं नजर आ रही है. फिर भी ध्यान रहें मानसिक रूप से तनाव बहुत अधिक लेने से बचना होगा, क्योंकि कई बार स्वास्थ्य खराब होने का कारण तनाव होगा. मन को प्रसन्न रखते हुए खुद को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें. इस वर्ष कानों की देखभाल करनी होगी, कान संबंधी कोई समस्या है तो डॉक्टर को दिखाने में लापरवाही कतई नहीं बरतनी चाहिए. फरवरी से अप्रैल तक रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आएगी, इसलिए इस दौरान प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार लेने होंगे. अनावश्यक यात्राओं से भी आपको बचना चाहिए, क्योंकि यात्रा के दौरान या दूसरे शहर में थोड़ी तबीयत बिगड़ने की प्रबल आशंकाएं बनी रहेगी. नियमित व्यायाम के लिए खुद को दृढ़ संकल्पित बनाना होगा. ग्रहों की स्थिति आपका टाइम टेबल बिगाड़ने वाली रहेगी, इसलिए स्वास्थ्य संबंधित दिनचर्या का पूरी तरह पालन करने के लिए पूरे प्रयास करने होंगे. गर्भवती महिलाओं को गर्भ की रक्षा के लिए बहुत सचेत रहना होगा, विशेषकर जून से अक्टूबर तक अधिक ध्यान रखने की जरूरत रहेगी. ऐसे लोग जिन्हें स्लिपडिस्क या कमर दर्द की पहले से समस्या है, उनको थोड़ी सतर्कता बढ़ानी चाहिए. वाहन चलाते समय दुर्घटना से यह समस्या और तकलीफ बढ़ा सकता है.

तुला राशि 2021: तुला वालों के लिए वर्ष 2021 का प्रारंभ ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा हुआ होगा. इस साल कुछ कर गुजरने की इच्छा हिलोरे मारेगी. ऊर्जावान होना अच्छी बात है, लेकिन एक बात ध्यान रखनी होगी कि अति आत्मविश्वास से कई बार बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं. तुला राशि वालों के लिए ग्रहों की स्थिति कुछ इस तरह है कि कई बार हमारी तेजी की वजह से कार्य की गति धीमी हो सकती है. 2020 में जिस तरह का डर और भविष्य की चिंता सता रही थी, वह 2021 में दूर हो जाएगी. अप्रैल से सितंबर तक आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें स्थायित्व आएगा. जनवरी से मार्च तक अपना स्वभाव विनम्र रखते हुए बुद्धिमानी के साथ नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास करने की जरूरत होगी. वहीं अप्रैल और मई महीने में सजग रहना होगा. किसी भी प्रकार से विवादों में नहीं फंसना है. अप्रैल शुरू होते ही मानसिक रूप से परेशान चल रहे लोगों को तनाव मुक्ति की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जो भी बोलें, सोच समझ कर बोलें. कई बार ऐसा होगा कि अचानक आप अधिक कटु वचन बोल देंगे, लेकिन बाद में अहसास भी होगा कि हमने गलत बोल दिया. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में तनाव चल रहा हो तो बहुत शांति के साथ मामलों का निपटारा करना चाहिए. अधिक क्रोध संबंधों में तनाव पैदा कर सकता है. मई से जुलाई के बीच आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावनाएं हैं जबकि जुलाई और अगस्त माह में खर्चों की लिस्ट लंबी होगी.

नौकरी में खुलेंगे उन्नति के द्वार, व्यापार का सपना होगा साकार
इस वर्ष करियर में काम के साथ-साथ महत्वाकांक्षा भी बढ़ाकर रखनी होगी. किसी लक्ष्य तक पहुंचने की इच्छा और प्रयास आपको निस्संदेह सफलता दिलाएगी. व्यापारी वर्ग को यदि धन की आवश्यकता हो तो उन्हें ऋण लेने के बजाय अपने पास रखी भूमि-भवन बेचकर धन जुटाना अधिक लाभदायक होगा. पहले से लिया गया ऋण की अदायगी भी तेजी से होगी, जिससे सिर पर कर्ज का बोझ घटेगा. साल के शुरुआती तीन महीने व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलेगी. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें भी मार्च तक तेजी से सफलता प्राप्त होगी. जो लोग किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी वर्ष के पूर्वार्ध में लाभ होगा. जो लोग व्यापार में बदलाव करना चाहते हैं या नौकरी छोड़कर अपना नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए मार्च तक का समय बहुत उत्तम रहेगा. परिजनों को आगे करके भी व्यापार प्रारंभ करने की योजना सफल हो सकती है. मई से जुलाई के बीच ऑफिस में स्थितियां काफी सकारात्मक होंगी. यदि प्रमोशन ड्यू है तो शुभ समाचार प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. मगर इस बात का खास ध्यान रखें कि ऑफिस में किसी महिला के साथ वाद विवाद न हो, अन्यथा बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद कर्मक्षेत्र में आने वाली रुकावट दूर करेगा. काम के सिलसिले में यात्राओं का दौर जून-जुलाई में अधिक रहने वाला है. वर्ष अंत तक स्थितियां आपके अनुकूल होंगी. अगस्त और सितंबर में विदेश जाने के इच्छुक लोगों को सफलता मिलेगी. सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी काम करने के लिए विदेश जा सकते हैं, उन्हें वहां भी परिश्रम के बल पर बेहतर सफलता मिलेगी. अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक संवाद करने के तरीकों पर ध्यान रखना होगा. खुद को अपडेट करने के लिए यह समय उचित होगा, इससे करियर में उन्नति के द्वार खुलते चले जाएंगे.

बदपरहेजी, रोगों की अनदेखी बिगाड़ सकती है सेहत
इस वर्ष वायु जनित विकारों से सचेत रहना होगा, जिन लोगों को गैस्ट्रिक प्रॉब्लम अधिक रहती है, उन्हें लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है. समस्या अधिक बढ़ने पर विशेषज्ञ के माध्यम से इसका इलाज कराएं. मार्च और अप्रैल में जोड़ों के दर्द की समस्या हो सकती है, जिन्हें गठिया या यूरिक एसिड की समस्या रहती है, उन्हें सजग रहना चाहिए. खानपान में कैल्शियम की मात्रा पर्याप्त लेनी चाहिए.विटामिन डी की भी कमी हो सकती है, इसलिए पूरे वर्ष खानपान में संतुलन बना कर चलना होगा. ध्यान रखें न किसी चीज की अति करनी है, और न कोई चीज को पूरी तरह त्यागना है. मार्च और अप्रैल के बीच स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता रखनी होगी. खासतौर पर आंखों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी. अगर आंखों से संबंधित कोई ऑपरेशन लंबित है तो उसे समय रहते हुए करवा लेना लाभप्रद होगा. इसके बावजूद मई में भी सेहत का ध्यान रखना होगा, इस दौरान यूरिन संबंधी परेशानियां उभर सकती हैं. महिलाओं को खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. हार्मोनल डिसऑर्डर जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अतिरिक्त अक्टूबर माह में हाथ में चोट लगने की आशंका है. तुला राशि वालों को इस वर्ष दांतों की भी देखभाल करनी है. छोटे बच्चों को नियमित रूप से दांत साफ करने की आदत डलवानी चाहिए. हृदय रोगियों को पूरे वर्ष बहुत सजग रहना होगा. जिन लोगों को हृदय संबंधी सर्जरी हो चुकी है, उन्हें विशेष तौर पर सावधानी बरतनी होगी. यदि बहुत समय से डॉक्टर से सलाह नहीं ली है तो इस वर्ष अपना पूरा चेकअप करा कर विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

वृश्चिक राशि 2021:  वृश्चिक वालों को इस वर्ष अपने नेटवर्क पर बहुत ध्यान देना होगा. किसी भी प्रकार का अधिक चिंतन जो तनाव तक ले जाए, उससे दूर रहना होगा. वर्ष के शुरुआती दो महीने तक वाणी को संयमित रखने की जरूरत होगी. वृश्चिक राशि वाले छोटी-छोटी बातों पर वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें. क्षणिक क्रोध नजदीकी संबंधों में दरार पैदा कर सकता है, विशेषकर अनावश्यक क्रोध से बचना होगा. इस वर्ष अच्छी बातें सुनना आपके लिए बहुत कारगर साबित होने वाला है. अच्छे लोगों की संगत से हर क्षेत्र के लिए नए आइडिया मिलेंगे और आपकी योग्यता में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही परीक्षाफल का स्वाद खराब कर सकती है. जो लोग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उनको अभिभावकों से मिले आज्ञा का पालन करना चाहिए. अनावश्यक रूप से तकनीकी का दुरुपयोग भी नुकसानदायक सिद्ध होगा.

अप्रैल के बाद मां के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. जो लोग अपना घर खरीदना चाहते हैं, उनके लिए अक्टूबर तक समय अनुकूल है. दांपत्य जीवन में बाहरी व्यक्तियों के कारण तनाव की स्थिति बन सकती है. किसी भी रिश्तेदार की गतिविधियों और आचरण को लेकर भी जीवनसाथी के साथ टकराव की आशंका बनी रहने वाली है. मई से अक्टूबर के बीच भाइयों से विवाद और अचानक खर्च सामने आते दिखाई देंगे. अज्ञात भय से दूर रहने में ही लाभ रहेगा. छोटी-छोटी परेशानियों को बड़ा देखने से तनाव बढ़ सकता है.

साल की संभली शुरुआत से पूरे साल दूर रहेंगी बाधाएं
करियर में साल का पहला महीना बेहद महत्वपूर्ण होगा. इसमें कामकाज संबंधी शुभ समाचार मिलेगा. इसके अतिरिक्त जॉब बदलने की सोच रहे हैं तो नए और अच्छे ऑफर भी मिलेगे. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनका फंसा हुआ धन प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं हैं. इस दौरान अपना पेंडिंग पेमेंट मांग लेना लाभदायक होगा. फरवरी और मार्च महीने में ऑफिशियल संबंधों को बचाकर चलना होगा. ऑफिस में जो भी काम करें, उसे गंभीरता के साथ करें. यदि आप किसी स्टोर के परचेज विभाग से संबंधित हैं तो वित्तीय मामलों में बेहद ईमानदारी रखे, अन्यथा यह तनाव का कारण बन सकता है. अप्रैल के बाद ऑफिस में बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा. यदि आपका प्रमोशन काफी लंबे समय से रुका है तो अगस्त तक शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. ऑफिस में टीम के साथ अच्छा तालमेल बनाकर चलना होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके वर्किंग हैंड से लाभ दिलाने वाली होगी. अप्रैल से जून तक शोधपरक काम करने वालों के लिए समय लाभकारी होगा.

व्यापार में जिन लोगों का पार्टनर के साथ विवाद चल रहा है, उनके तनाव में कमी आएगी और पार्टनरशिप भी समाप्त हो जाएगी. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करना चाहते हैं तो उनको नए पार्टनर मिलने की उम्मीद जून से अक्टूबर के बीच बनती दिखाई दे रही है. आग, बिजली और खाद्य सामग्री से संबंधित काम करने वालों के लिए यह वर्ष उत्तम रहेगा. जुलाई से सितंबर के बीच ऑफिशियल स्थितियां काफी अच्छी रहेंगी. टीम को साथ लेकर चलते हुए अच्छे परिणाम मिलेंगे. उच्चाधिकारियों के जरिए प्रोत्साहन और पदोन्नति मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं.

लापरवाह लाइफ स्टाइल, आलस्य-अनदेखी बनाएगी बीमार
इस वर्ष स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है. खासतौर से वह लोग जो किसी तरह का नशा करते हैं, उन्हें शराब, सिगरेट या दूसरे मादक पदार्थ त्याग देने चाहिए. इस वर्ष लीवर संबंधी दिक्कतों को लेकर सजग रहना होगा. कोई भी शुरुआती परेशानी महसूस हो तो डॉक्टर को दिखाने में लापरवाही कतई न बरतें. जिन वृश्चिक राशि वालों को मधुमेह की समस्या है, उनको खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, शारीरिक श्रम करने में पीछे नहीं हटना चाहिए. वर्कआउट तो अनिवार्य रूप से करना चाहिए. कान और हाथ का विशेष ध्यान रखना होगा. कान संबंधित इंफेक्शन या दर्द जैसी दिक्कत से जूझना पड़ सकता है. हाथ में भी चोट लगने की आशंका है. वाहन चलाते समय हाथों की सुरक्षा करें. अप्रैल से जून तक बहुत तेल या चिकनाई वाला फूड नहीं खाना चाहिए, हाइपर एसिडिटी की समस्या हो सकती है. मई से अक्टूबर के मध्य परिवार में कहीं से शोक समाचार सुनाई दे सकता है. वृश्चिक राशि के छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी ध्यान रखना होगा. कफ संबंधित दिक्कत परेशान कर सकती है. अक्टूबर से दिसंबर के मध्य पौष्टिक आहार लेना चाहिए, इस दौरान शारीरिक कमजोरी अधिक रहेगी.

धनु राशि 2021: वर्ष 2021 की शुरुआत काफी सकारात्मक रहेगी. जनवरी माह के मध्य से आर्थिक लाभ की संभावनाएं और प्रबल हैं. पिछले वर्ष का मानसिक बोझ इस साल समाप्त होगा. साल 2020 में जिन लोगों से अहम का टकराव हुआ था, उनके साथ एक बार फिर संबंधों में मधुरता आएगी. धनु राशि वालों को इस वर्ष आर्थिक संपन्नता के लिए अधिक प्रयास करने होंगे. निस्संदेह आर्थिक मामलों में 2021 अच्छे परिणाम लाएगा. धन कमाने के साथ-साथ बचत और निवेश दोनों का संतुलन बनाकर चलना होगा. आने वाले 12 महीनों में परिवार के लिए कई सुखद समाचार आएंगे. विवाह संस्कार जैसे शुभ कार्यक्रम होंगे, जिसमें आपका सहयोग अपेक्षित रहेगा. वर्ष के शुरुआती दो महीने कुछ तनाव भरे हो सकते हैं. इसे बहुत समझदारी के साथ नियंत्रित करने की जरूरत होगी.

पिता के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखें. फरवरी के बाद परिस्थितियां बेहतर होती जाएंगी. अप्रैल के बाद पूरे साल आपको यह ध्यान रखना होगा कि वह कौन से लोग हैं, जिनसे आपको भविष्य में लाभ होगा और उन पर कितना समय और धन का निवेश करना है. यही नहीं, ऐसे लोगों के लिए उपहार आदि की व्यवस्था भी करनी पड़ सकती है. इस वर्ष घर या समारोह में अतिथियों के स्वागत-सत्कार की जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके अतिरिक्त आपको नैतिक रूप से सौम्य और संवेदनशील होना होगा. छोटे भाई-बहनों के साथ समय बिताना और आवश्यकताएं पूरी करना आपका ही दायित्व रहेगा. मई से अक्टूबर के बीच वाणी में संयम और बहुत अधिक मधुरता रखनी होगी. किसी से व्यर्थ के विवाद न पड़ें. जून के बाद बाकी छूट रहे कामों को पूरा करने पर अधिक जोर देना होगा. अप्रैल से लेकर सितंबर के बीच ज्ञान का स्तर भी बढ़ता दिखेगा. जो लोग इसके इच्छुक हैं, उन्हें इस समय का लाभ उठाना चाहिए. घर-परिवार संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय मई के बाद लेना शुभ रहेगा.

तकनीकी ज्ञान से बनेगा काम, शब्दों की मिठास बढ़ाएगी मान
साल 2021 करियर के मामले में अच्छे परिणाम लाएगा. मगर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले प्रमुख संवाद कला में निखार लाएं. किसी से बात करने का तरीका हो या टीम के साथ तालमेल, हर कसौटी के लिए खुद को तैयार रखने की जरूरत होगी. जनवरी में बॉस के साथ बेहतर संवाद बनाना होगा, फरवरी में उनसे काफी लाभ हो सकता है. पदोन्नति का समय चल रहा है तो बॉस से संबंध प्रगति में काम आएंगे. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उन्हें जनवरी में अधूरे सरकारी कामों को पूरा कराना होगा. किसी प्रकार का कर या कागजात पूरा करना बाकी हो तो उन्हें इस माह पूरे करा लें. ऑफिस के कामों में तकनीकी का प्रयोग बढ़ाने से अधिक लाभ होगा. मेहनत तो सभी लोग करते हैं, लेकिन काम करने का तरीका व्यक्ति को अलग बनाता है.

इस वर्ष आपको काम के तरीके में बदलाव लाना होगा. तकनीकी रूप से लैस होकर करियर में झंडे गाड़ना प्रमुख उद्देश्य होगा. अप्रैल तक प्रमोशन या नौकरी में बदलाव की संभावनाएं अधिक रहेंगी. जो लोग नौकरी बदलना चाह रहे हैं, उनके प्रयास जल्दी पूरे होंगे. व्यापारी वर्ग के लिए बड़े क्लाइंट खुश रखना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. इसके अलावा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिलने के भी आसार हैं. यदि पैतृक व्यापार में संयुक्त परिवार के साथ काम कर रहे हैं तो व्यक्तिगत व्यापार करने का भी ऑफर मिलेगा. यह भविष्य में आपको बहुत लाभ देगा. आयात-निर्यात का काम करने वालों के लिए यह वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है. उन्हें आर्थिक निवेश का अच्छा फल प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं हैं. नवंबर और दिसंबर मार्केटिंग और सेल्स वालों के लिए बहुत शुभ है. इस दौरान कड़े परिश्रम से मनवांछित लाभ मिलेगा.

हृदय और हड्डी रोग करेंगे परेशान, संयम-व्यायाम देगा आराम
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष बीते साल से अच्छा है, लेकिन कुछ बातों पर ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना होगा. थायराइड की समस्या है तो अलर्ट होना पड़ेगा. जिन लोगों को दांतों की समस्या है वह इस वर्ष विशेष सजग रहें. लापरवाही किए बिना डेंटिस्ट से संपर्क कर समस्या का समाधान करा देना चाहिए. हृदय का भी विशेष ध्यान रखना होगा. अत्यधिक चिकनाई के सेवन से परहेज करें. अगर पहले से हृदय रोगी हैं तो इलाज में लापरवाही नहीं करनी है, अन्यथा गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं. अप्रैल के बाद हाथों का विशेष ध्यान रखना होगा. गहरी चोट लगने से दर्द या जोड़ों में पीड़ा हो सकती है. जो लोग उम्रदराज वह स्वास्थ्य का अधिक खयाल रखें. अप्रैल के बाद गले के आसपास दिक्कत हो सकती है. ठंडी चीजों का परहेज रखते हुए गर्म पानी का सेवन लाभकारी सिद्ध होगा. बड़े भाई की सेहत का भी ध्यान रखना होगा. उनके स्वास्थ्य में आकस्मिक गिरावट आ सकती है. इसके अलावा जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी कुछ परेशानी हो सकती है. विशेष कर हड्डी में चोट लगने से कुछ दिन परेशान होना पड़ सकता है. नियमित रूप से व्यायाम और प्राणायाम करने से पूरा वर्ष स्वास्थ्य लाभ लेते हुए निकालना सर्वोपरि रहेगा.

मकर राशि 2021: इस नव वर्ष मकर राशि वालों को सजग रहते हुए अपने काम पर ध्यान रखना होगा. मानसिक रूप से फिट रहने की आवश्यकता है. यह बात भी समझनी होगी कि समय न बहुत अच्छा है, न बहुत खराब. इस साल खूब परिश्रम करना होगा, जिसका फल आपको लाभ के रूप में मिलेगा. नया साल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जिस तरह सोना अग्नि में तपकर खरा होता है, ठीक उसी तरह आपको भी खुद को तपाकर ही उन्नति की ओर बढ़ना होगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर अहम के टकराव से बचना होगा. झुंझलाहट आपकी काम करने की क्षमता कम करेगी. 2021 में प्रसन्नता के साथ मेहनत में मन लगाते हुए काम करना ही सफलता की कुंजी है. इस वर्ष रिश्तों को संजोकर रखना होगा, ग्रहों की नकारात्मकता आपस में मनमुटाव करा सकती है. पूरे वर्ष मानसिक रूप से नए-नए आइडिया आएंगे, जिससे व्यापारी वर्ग को लाभ होगा.

अप्रैल तक जिम्मेदारियों का भार अधिक महसूस हो सकता है. इसके बाद स्थितियां सहज हो जाएंगी. इस वर्ष अपना ज्ञान बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए. अगर किसी प्रकार का कोई कोर्स, डिप्लोमा या डिग्री आदि के माध्यम से अपनी योग्यता बढ़ाना चाहते हैं तो यह निर्णय अधिक लाभप्रद होगा. मन में नकारात्मक विचार मई से अक्टूबर के मध्य अधिक आएंगे. कई बार महसूस होगा कि आपका कोई काम नहीं बन रहा है और परमात्मा आपकी कुछ ज्यादा परीक्षा ले रहे हैं, लेकिन धैर्य के साथ आप अपने काम में जुटे रहेंगे तो प्रभु की परीक्षा में सफल होंगे. तनाव महसूस होने पर नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करें, आपको लाभ होगा. किसी को दिया गया धन इस वर्ष वापस आने की संभावना है. इसे सही जगह निवेश करना चाहिए.

काम के तनाव में बीतेंगे तीन माह, बदलेगी जगह-मिलेगी नई नौकरी
इस वर्ष कर्मक्षेत्र में खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. शुरुआती तीन महीने यानी जनवरी से मार्च तक काम का बोझ अधिक रहेगा. सहयोगियों के कमेंट आपके दिल में चुभ सकते हैं. फिर भी उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं देना सार्थक परिणाम देगा. शांति के साथ प्रसन्नचित्त होकर मुस्कुराते हुए टाल देना अच्छा होगा. अप्रैल से काम रफ्तार में आएंगे मगर सरल काम पूरा करने में भी अधिक श्रम करना पड़ेगा. अतिरिक्त किया गया परिश्रम डेढ़ वर्ष बाद सूद समेत लाभ के रूप में लौटेगा. मई के आसपास कर्मक्षेत्र में कुछ परिवर्तन होता दिख रहा है. नौकरी में स्थान परिवर्तन की प्रबल संभावनाएं बनेंगी. प्राइवेट जॉब करते हैं और नई नौकरी तलाश में हैं तो मई बाद अच्छे अवसर मिलेंगे. आप सरकारी नौकरी में हैं तो उन्नति के साथ स्थानांतरण के आसार हैं. यह वर्ष व्यापारी वर्ग के लिए बाजार को समझते हुए उत्पादों को अपडेट करने का सही समय है. शिक्षा क्षेत्र से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए अप्रैल तक नई कार्य योजनाएं बनने की प्रबल संभावनाएं हैं. नए व्यापार की प्लानिंग से पहले नकारात्मक पहलुओं पर भी विचार कर लेना चाहिए. अति उत्साह में नासमझी का कदम नया व्यापार में नुकसान दे सकता है. अधीनस्थों के साथ प्रेम पूर्ण व्यवहार, आपके संकट दूर करने में सहायक होगा. जून से अक्टूबर के मध्य रुके काम पूरे होंगे, लेकिन नए कामों में अड़चनें आ सकती हैं. ऐसे में जरूरी होगा कि पहले पेंडिंग काम सबसे पहले निपटाएं जाएं. कमीशन संबंधी या इंसेंटिव पाने वालों के लिए नव वर्ष अच्छी आर्थिक प्रगति देने वाला होगा, लेकिन आय बढ़ते ही खर्चों की लिस्ट तैयार हो जाएगी, इसलिए खर्च से पहले पूरी प्लानिंग करनी जरूरी होगी. विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के लिए यह समय बहुत अच्छा साबित होगा.

शरीर के साथ मन की मजबूती जरूरी
स्वास्थ्य के लिए शारीरिक दिक्कत से ज्यादा मानसिक परेशानियों को लेकर अलर्ट रहना होगा. अत्यधिक चिंता स्वास्थ्य में गिरावट ला सकती है. इस वर्ष कठोर तप करने की मानसिकता से शरीर और मन दोनों को मजबूत बनाए रखना होगा. मानसिक स्वास्थ्य के लिए सबसे जरूरी प्रसन्न रहना है. हृदय का विशेष ध्यान रखना होगा. आहार में चिकनाई का सेवन कम से कम करना चाहिए. यदि ओवरवेट हैं तो हृदय की समय-समय पर जांच डॉक्टर की सलाह से जरूर करानी चाहिए. जिन लोगों को जोड़ों में दर्द होता या फिर कैल्शियम की कमी, गठिया जैसी समस्याएं हैं तो उन्हें आहार और व्यायाम दोनों पर पर्याप्त ध्यान देना होगा. अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ मां के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा. यदि मां वृद्ध हैं तो उनका ख्याल रखना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. मई से अक्टूबर के मध्य वाहन संभाल कर चलाएं, क्योंकि इस दौरान दुर्घटना की आशंका अधिक बनेंगी. इसके अतिरिक्त पैरों की भी केयर करनी चाहिए. गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना होगा. किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन जच्चा-बच्चा दोनों के लिए संकट पैदा कर सकता है. गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक यात्रा से बचना चाहिए.

कुम्भ राशि 2021: नव वर्ष में आपको मानसिक रूप से काफी सक्रिय रहना होगा. इसका अभिप्राय है कि कोई भी काम कल पर नहीं डालना है. अगर कहीं यात्रा करनी है या किसी से मिलने जाना है तो उसे तत्काल पूरा करना आपकी पहली जिम्मेदारी होगी. यह वर्ष मुख्य रूप से अपने करियर को चमकाना है, इसलिए मानसिक रूप से सारी विचारधारा कर्म प्रधान होनी चाहिए. यह वर्ष बहुत अधिक सुख और आराम नहीं देगा. स्वभाव में धन बचाने की प्रवृत्ति बनाकर रखनी होगी, क्योंकि मार्च के बाद तीन महीने बड़े खर्च सामने आएंगे, इस दौरान आपकी सेविंग ही आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी.

अप्रैल के बाद जिम्मेदारियां कंधों पर बढ़ेंगी, जिनका निर्वहन पूरे धैर्य के साथ करना होगा. अप्रैल से दिसंबर तक का समय ज्ञानार्जन करने वाला होगा और नए अनुभवों को सिखाने वाला होगा. ध्यान रखें, यह समय खराब नहीं करना चाहिए, यह भविष्य में धन प्राप्ति के लिए टेक्निकल ज्ञान देने वाला रहेगा. घर का माहौल प्रफुल्लित रखना होगा. काम के लोड के कारण कभी-कभी परिजनों से टकराव हो सकता है. वहीं छोटी-छोटी बातों को लेकर झुंझलाहट हो सकती है. यह सब मई से जुलाई के मध्य अधिक होने की आशंका रहेगी. वाहन चलाते समय या यात्रा के समय अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा. इस वर्ष किसी भी प्रकार का रोमांचक कार्य आपको कष्ट दे सकता है. कानूनी रूप से बहुत मजबूत रहने की आवश्यकता है, जो भी कार्य करें वह कानून के दायरे में रहते हुए करना होगा. अप्रैल तक ग्रहों की स्थिति कानूनी तौर पर तनाव बढ़ा सकती है.

बेहतर प्लानिंग से खुलेंगे उन्नति के द्वार
2021 में आपको करियर के लिए बहुत अच्छी प्लानिंग करनी चाहिए. यह वर्ष अच्छे करियर की नींव स्थापित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. जो लोग कोर्ट-कचहरी, वकालत या न्यायाधीश के करियर में हैं, उनके लिए यह वर्ष उन्नतिदायक होगा. नया ज्ञान, अनुभव नई कीर्ति स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा. व्यापार कर रहे लोगों को अप्रैल तक नुकसान हो सकता है, सजग रहते हुए व्यापार करें. जो लोग एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का काम करते हैं, उनके लिए यह साल बहुत ही अच्छा है. जून से अगस्त तक धन प्राप्ति के अच्छे आसार हैं. मई से अक्टूबर के मध्य करियर को लेकर रुके कार्य पूरे करने में अधिक ध्यान देना चाहिए. नए काम होने में कुछ अड़चनें आएंगी, लेकिन पुराने कामों को करेंगे तो वह पूरे हो जाएंगे. नौकरी में बदलाव और जगह भी बदलना चाहते हैं तो मई से अक्टूबर का समय सकारात्मक रहेगा. नौकरी त्याग कर व्यापार में कदम रखने के लिए यह वर्ष बहुत सकारात्मक नहीं दिख रहा है, यदि परिस्थिति वश ऐसा करना पड़े तो शुरुआती दौर में सारी पूंजी निवेश नहीं करनी चाहिए. महिला सहयोगी और महिला बॉस का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. इससे करियर का ग्राफ ऊपर जाएगा. जो प्रतियोगी मजिस्ट्रेट या जज बनने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष सफलता की सूचना लाने वाला हो सकता है, इसलिए हर तरफ से अपना मस्तिष्क हटाते हुए सिर्फ प्रतियोगिता की तैयारी में लगाना सफलता सुनिश्चित करेगा.

सेहत को चाहिए नया दम, रोज व्यायाम, सजगता हरदम
यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए कुछ सजग रहने वाला है, विशेषकर दिनचर्या के बिगड़ने से होने वाली समस्याएं परेशान कर सकती हैं, इसलिए ध्यान रहे कि अभी तक जो भी नियम नहीं बन पा रहे थे, उन्हें इस वर्ष अवश्य बनाएं. ऊर्जा का ह्रास कमजोरी का अनुभव कराएगा. आहार में पोषक तत्व भी सुनिश्चित कराएं. यदि आहार कमजोर होगा तो स्मरण शक्ति भी कमजोर हो जाएगी. शारीरिक रूप से परिश्रम करना, नियमित व्यायाम करना या जिम जाना उपयुक्त रहेगा. मार्च अंतिम सप्ताह से लेकर पूरे वर्ष तक शारीरिक वजन पर बहुत ध्यान देना चाहिए. शरीर का वजन बहुत अधिक न बढ़ने पाए. हृदय संबंधित समस्या पहले से है तो इस वर्ष सजग रहना चाहिए. डॉक्टर की सलाह से अपनी दिनचर्या को नए सिरे से प्लान करना सर्वोपरि रहेगा. घर में माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी. जुलाई से अगस्त के मध्य पेट संबंधी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. अगर शराब का सेवन करते हैं तो उसे बंद करने से लाभ होगा. इस दौरान किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन आपको दिक्कत दे सकता है. आंखों की समय-समय पर जांच करानी चाहिए. कोई दिक्कत लंबे समय से है तो विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाने में लापरवाही न बरतें, क्योंकि वर्क लोड बढ़ेगा, इसलिए आपको फिट भी रहना जरूरी है.

मीन राशि 2021: पिछले साल की तुलना में वर्ष 2021 अधिक प्रोफेशनल रहने वाला है. आपको इस वर्ष स्वयं को अपग्रेड करने के लिए विचार एवं प्रयास अधिक करने होंगे. 2020 में जिस संकट और संघर्ष का सामना किया है, यह वर्ष उसका लाभ लेने के लिए उत्तम रहेगा. मीन राशि वालों को कठोर परिश्रम का बेहद शुभ परिणाम मिलता नजर आ रहा है. स्वभाव की बात करें तो 2021 में अत्यधिक उत्सुकता को नियंत्रित रखना होगा. एक विशेष बात और ध्यान रखनी होगी कि कोई व्यक्ति आपसे नकारात्मक बातें करता है या किसी अन्य व्यक्ति की बुराई करता है तो बिना पूरी जांच उसकी बात सच नहीं माननी चाहिए. ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव कानों के द्वारा अशुद्ध बातें मन में प्रवेश करने वाला होगा, इसलिए सही और गलत दोनों बातों को फिल्टर करना पड़ेगा. छोटे भाई बहनों का भी विशेष ध्यान रखना होगा, यदि उनके ऊपर किसी प्रकार की कोई समस्या चल रही है या वे तनाव में है तो उनकी पूरी मदद करनी चाहिए. मानसिक स्थिति काम के मामले में अच्छी रहेगी. घर परिवार में जो तनाव चले आ रहे थे, उनसे भी मुक्ति मिलती नजर आ रही है. घर का वातावरण भी प्रफुल्लित होगा.

दांपत्य जीवन में प्रेम एवं प्रसन्नता के संचार की प्रबल संभावनाएं बनेगी. यह वर्ष विद्यार्थियों के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने वाला होगा, अच्छे अंक प्राप्त करते हुए अपनी मेधा का परिचय देना होगा. अप्रैल के बाद धन खर्च करने की स्पीड बढ़ेगी, इसलिए अनावश्यक खर्चों पर रोक कर चलने की सलाह दी जाती है. इसके अतिरिक्त भूमि भवन में निवेश, विवाह या शिक्षा में धन खर्च करने की स्थितियां बनेंगी, जो आपके लिए सार्थक होगी. घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए अनिवार्य होगा. उनकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो तो उसे हाथ से न जाने दें. यदि किसी समाज सेवा करने का मौका प्राप्त हो तो भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.

थोड़ी मेहनत से बड़ी आर्थिक उन्नति-पदोन्नति दिलाएगा ये साल
यह वर्ष करियर में थोड़ी सी मेहनत करते हुए भी अधिक लाभ प्राप्त करने वाला होगा. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को 2021 में आर्थिक उन्नति के साथ पदोन्नति भी मिलेगी. नौकरी में उन्नति के आसार नहीं दिखाई दे रहे हों तो निश्चित रूप से दूसरी नौकरी का बुलावा आएगा. सरकारी नौकरी करने वालों को किसी भी दस्तावेज में बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करने चाहिए, अन्यथा कानूनी समस्या खड़ी हो सकती है. जो लोग व्यापार में हैं, उनके लिए यह वर्ष अच्छा मुनाफा लेकर आएगा, लेकिन ध्यान रखना होगा कि नियम के साथ कठिन परिश्रम करते हुए लाभान्वित होंगे. अप्रैल के बाद से अक्टूबर तक एक्सपोर्ट करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा. जो लोग न्याय से संबंधित कर्मक्षेत्र में हैं, उनके लिए यह वर्ष बड़े सकारात्मक बदलाव लाने वाला है. ज्ञान में वृद्धि और अच्छे लोगों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा. मई से जुलाई तक जिन लोगों का पेमेंट फंसा है या ऋण अदायगी में दिक्कतें आ रही हैं, उनके लिए अच्छे रास्ते खुलेंगे. इससे तनाव में कमी भी आएंगी. व्यापार में जो लोग पढ़ने-लिखने से संबंधित काम करते हैं उनको भी अच्छा लाभ होगा. जॉब करने वालों को ऑफिस की तरफ से कोई कोर्स या नई चीज सीखने का अवसर मिले तो अवश्य भुनाना चाहिए. प्रतियोगिता की तैयारी करने वालों के लिए यह वर्ष मई के बाद अच्छे परिणाम ला सकता है. युवा वर्ग पढ़ाई करते समय अलर्ट रहें, ध्यान रहें मन में भटकाव और नकारात्मक भाव कतई नहीं रखना है. जो लोग कई वर्षों से प्रतियोगिता में सफलता नहीं प्राप्त कर पा रहे थे, उन्हें इस वर्ष शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.

हाथ, कान की सुरक्षा को लेकर रहें सचेत, पेट-डायबिटीज की नियमित जांच जरूरी
2021 में स्वास्थ्य की स्थितियां लगभग सामान्य रहेंगी. हाथों की सुरक्षा करनी होगी. चोट लगने से फ्रैक्चर आदि हो सकता है, इसलिए अलर्ट रहना अनिवार्य है. कानों की देखभाल में भी लापरवाही न बरतें, इंफेक्शन आदि की चपेट में आने की आशंका है. कान के परदे में दिक्कत महसूस हो रही है तो इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होगा. तैराकी करने वाले लोग अपने कानों की सुरक्षा के लिए विशेष सचेत रहें. पानी जाने से दिक्कत हो सकती है. मई से दिसंबर तक बीच-बीच में शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती हैं, इसलिए खान-पान बहुत संतुलित और सुपाच्य रखें. डायबिटीज के मरीजों को खास तौर पर अलर्ट रहना होगा. नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच से लाभ होगा. अगस्त माह में पेट का विशेष ध्यान रखना होगा. किसी भी प्रकार का दर्द आंतों से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है. पेट से संबंधित पहले से ही आपको दिक्कत है तो थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए. उपाय के तौर पर मकर संक्रांति में अपने वजन के बराबर गेहूं का दान करना श्रेष्ठ रहेगा.

scroll to top