मुंबई: कारोबारी गौतम अडानी की अगुवाई में भारत के सबसे बड़े कंटेनर टर्मिनल अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (AICTPL) ने 21 दिसंबर 2020 को अपना पहला 30 करोड़ डॉलर का सार्वजनिक अमेरिकी डॉलर का बॉन्ड जारी किया था. इस इश्यू में निवेशकों ने बड़ी भागीदारी दिखाई. यह 10 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ है. इसके साथ ही अडानी ग्रुप के AICTPL ने 30 करोड़ डॉलर जुटा लिए हैं.
बीएसई के इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) ने बताया कि अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल ने 30 करोड़ डॉलर के विदेशी मुद्रा बॉन्ड उसके प्लेटफार्म में लिस्ट कराए हैं. एक्सचेंज ने एक वक्तव्य में यह जानकारी देते हुए कहा कि ये बॉन्ड उसके गिफ्ट सिटी स्थित आईएफएससी में इंडिया आईएनएक्स के वैश्विक प्रतिभूति बाजार (जीएसएम) प्लेटफार्म पर लिस्ट कराए गए हैं. वहीं बॉन्ड जारी करने वाली कंपनी ने यह राशि तीन फीसदी प्रतिस्पर्धी दर पर जुटाई है. इसकी परिपक्वता 2031 में है.
एआईसीटीपीएल ने अपने बॉन्ड जारी करने में मार्की रियल मनी निवेशकों की व्यापक भागीदारी देखी, जिसमें लगभग 220 अकाउंट से 10 गुना ज्यादा ओवरसब्सक्रिप्शन हुए हैं. गिफ्ट-आईएफएससी में विदेशी वित्त साधनों को लिस्ट कराने के लिए इंडिया आईएनएक्स प्रमुख प्लेटफॉर्म है. इंडिया आईएनएक्स का जीएसएम प्लेटफार्म वर्ष 2018 में इसकी स्थापना के बाद से ही पूंजी जुटाने का आकर्षक प्लेटफॉर्म बन गया है. इसमें अंतर्राष्ट्रीय सुविधा के अनुरूप ही धन जुटाने की सुविधाए उपलब्ध हैं.
AICTPL भारत का सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल है. यह अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) और टर्मिनल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (TiL) के बीच 50:50 का संयुक्त उपक्रम है, जो भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है. वहीं निवेशक कंपनी के मजबूत स्थिति के कारण आकर्षित हुए, जो सभी तीन अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों के जरिए बेहतरीन निवेश ग्रेड रेटिंग हासिल किए हुए है. APSEZ के सीईओ करण अडानी ने कहा, ‘यह समूह ग्रुप के पूंजी प्रबंधन दर्शन के अनुरूप है. TiL के साथ हमारा संबंध काफी महत्वपूर्ण है. कैपिटल मार्केट के लिए समूह की अन्य ज्वॉइंट वेंचर और सब्सिडियरी कंपनियों के लिए बेंचमार्क सेट करती है.’
वहीं TiL के सीईओ अम्मार कनान ने कहा, ‘अडानी के साथ हमारा संबंध वाणिज्यिक साझेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है जो विश्वास, पारदर्शिता और सम्मान के मुख्य सिद्धांतों पर आधारित है. AICTPL हमारे संपूर्ण पोर्टफोलियो के टर्मिनलों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. भारत हमारे निवेश के लिए एक रणनीतिक स्थान है और हम आगे बढ़ने वाले महान अवसरों की उम्मीद करते हैं.’ बता दें कि AICTPL, प्रमोटर APSEZ भारत में सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बंदरगाह ऑपरेटर है, जबकि TiL दुनिया का छठा सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल ऑपरेटर है और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कंटेनर शिपिंग लाइनर MSC के स्वामित्व वाला है.