Close

नितिन गडकरी ने की पुष्टि, 2021 की शुरुआत में टेस्ला की हो रही है भारत में एंट्री

केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूएस क्लिन एनर्जी एंड इलैक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला भारत में अपना ऑपरेशन 2021 की शुरुआत में करने जा रही है. उन्होंने यह बात इंडियन एक्सप्रेस  के एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को कही.

इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए देश में इलैक्ट्रिकल कार की जरूरतों को रेखांकित करते हुए कहा कि कई और भारतीय कंपनियां इलैक्ट्रिकल गाड़ियों पर काम कर रही थीं, जिनकी गाड़ियों की कीमत रियायती हो सकती है. लेकिन, टेस्ला तकनीकी तौर पर काफी एडवांस्ड है.

गडकरी ने कहा कि टेस्ला अपना ऑपरेशन बिक्री के साथ शुरू करेगी और उसके बाद कार को लेकर लोगों के रेस्पोंस को देखते हुए वे इसके असेंबल और उत्पादन के बारे में सोचेंगे. केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा- भारत अगले 5 वर्षों के दौरान नंबर-1 मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे वैल्यूड ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ने मार्केट कैप के अनुसार अगले महीने बुकिंग फिर से शुरू करने और 2021-22 की पहली तिमाही के अंत तक डिलीवरी शुरू करने की योजना को सील कर दिया है.अक्टूबर महीने में मस्क ने ट्वीट भी किया था कि टेस्ला 2021 में भारत में लॉन्च होगी.  टेस्ला ने देश में एक आरएंडडी सेंटर और एक बैटरी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी खोलने की भी योजना बनाई है. हालांकि कंपनी की 2016 में ही भारत में प्रवेश करने की योजना थी जब उसने मॉडल 3 के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी.

यह कहा जा रहा है कि टेस्ला पूरी तरह से कार का आयात शायद चीन से करेगी और उन्हें ऑनलाइन ही बेच देगी. डीलरशिप के माध्यम से कारों की बिक्री नहीं होगी. यह अफवाह है कि कार की कीमत 55 लाख रुपये हो सकती है. कार में 500 किलोमीटर तक की रेंज और 162 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है. यह 3.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा भी हो सकती है. हालांकि इस बारे में, कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

गौरतलब है कि टेस्ला के भारत में आने के बाद ईवी कार सेगमेंट में एक क्रांति आ सकती है. दरअसल भारतीय कंपनियां महिंद्रा, टाटा, हुंडई भी बाजार में ईवी कार लॉन्च कर चुका  है. ऐसे में टेस्ला के आने के बाद इन कंपनियों में मुकाबला बढ़ जाएगा और लोगों को भी बेहतरीन ईवी कार के ऑप्शन मिल पाएंगे.

scroll to top