Close

आज ही कर लें ये काम वर्ना हो सकती है परेशानी, ईपीएफओ ने ट्वीट करके दी जानकारी

एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने अपने मेंबर्स को ये जानकारी दी है कि उन्हें अपने परिवार की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज ही ई-नामांकन (E-Nomination) दाखिल करना चाहिए. EPF/EPS नॉमिनेशन डिजिटल रूप (Digital) से दाखिल करने के लिए मेंबर्स आसान चरणों का पालन करके इस काम को कर सकते हैं.

ऑनलाइन PF नॉमिनेशन करने के लिए आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां बताए गए स्टेप्स को पूरा करना होगा. इसके लिए ईपीएफओ ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी है कि किस तरह मेंबर्स ऑनलाइन तरीके से घर बैठे अपने खाते में नॉमिनी का नाम जोड़ सकते हैं या उसमें बदलाव कर सकते हैं.

यहां जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस और कर लें ई-नॉमिनेशन फाइल

सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगिन करना होगा.

फिर ‘Service’ में जायें और ‘For Employees’ tab पर क्लिक करें

Services में ‘Member UAN/Online Service (OCS/OTCP)’ में चेक करें

अपने UAN and Password से लॉगिन करें

‘Manage’ tab के अंदर ‘E-Nomination’ को चुनें

फैमिली डिक्लरेशन को अपडेट करने के लिए ‘Yes’ पर क्लिक करें

‘Add Family Details’ पर क्लिक करें

रकम के कुल हिस्से को डिक्लेयर करने के लिए ‘Nomination Details’ पर क्लिक करें

डिक्लरेशन के बाद ‘Save EPF Nomination’ पर क्लिक करें

OTP पाने के लिए ‘E-sign’ पर क्लिक करें

आपके आधार कार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा

OTP डालें

इसके साथ ही EPFO पर आपका E-nomination रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है और आपको

ई-नॉमिनेशन के बाद आपको किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट को जमा कराने की जरूरत नहीं है और आप ये स्टेप्स पूरे कर लेंगे तो आसानी से घर बैठे अपने ईपीएफ खाते में नॉमिनी का नाम डाल पाएंगे.

 

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: इन राशियों पर बरसने जा रही है गणेश जी की कृपा, जानें आज का राशिफल

One Comment
scroll to top