Close

गोल्ड की चमक बढ़ी या सिल्वर में आई गिरावट, जानें आज की कीमत

गोल्ड की कीमतों में लगातार नरमी आ रही है. सोमवार को एमसीएक्स में गोल्ड मे मामूली बढ़त दर्ज की गई. यह 0.11 फीसदी चढ़ कर 50,067 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं पिछले पांच सत्र में गोल्ड 50 हजार रुपये से बढ़ कर 50,500 रुपये पर पहुंच गया था. सिल्वर में 0.24 फीसदी की गिरावट आई और 68,650 रुपये प्रति किलो बिका. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में हल्की बढ़त दर्ज की गई. वो भी तब जब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी स्टिमुलस पैकेज को मंजूरी दे दी.

इससे पहले अमेरिकी संसद ने स्टिमुलस पैकेज को मंजूरी दे दी थी. इस वजह से गोल्ड 0.1 फीसदी चढ़ कर 1875.61 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई. निवेशकों में इसे लेकर उत्साह दिखा. इससे वॉल स्ट्रीट और एशियाई शेयर बाजारों में से कइयों ने नई ऊंचाई दर्ज की.इस बीच सोमवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत रही 49,740 रुपये प्रति दस ग्राम. हालांकि यह पिछले सप्ताह के औसत 49,804 रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे ही रहा. 28 दिसंबर को गोल्ड फ्यूचर 0.19 फीसदी चढ़ कर 50,858 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसके पिछले सेशन में गोल्ड 1.29 फीसदी चढ़ कर 96.63 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गया.

इधर, दुनिया की सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ की होल्डिंग 0.2 फीसदी चढ़ कर 1169.86 टन पर पहुंच गई. घरेलू मार्केट में गोल्ड के दाम में घटे हैं लेकिन अभी भी इस साल में 25 फीसदी की तेजी बरकरार है. इस साल अगस्त में गोल्ड 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था.

scroll to top