Close

Plane Crash: दक्षिण कोरिया में हादसा; रनवे पर धमाके के बाद आग का गोला बना विमान, 181 लोग थे सवार, 179 की मौत

Advertisement Carousel

 



इंटरनेशनल न्यूज़। साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर एक बाड़े से टकरा गई। प्लेन में सवार 181 लोगों में से 85 लोगों की जान गई है। यह जानकारी योनहाप समाचार एजेंसी ने दी।

एजेंसी के मुताबिक, ‘विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, विमान मुआन एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 62 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।’ प्लेन क्रैश भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम के अनुसार सुबह 9:07 बजे) साउथ-वेस्ट कोस्टल एयरपोर्ट पर हुई, जो साउथ कोरिया के साउथ जिओला के मे है।

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका
घटना सुबह 9:07 बजे हुई, जब जेजू एयर का एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से उतर गया और सियोल से लगभग 288 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मुआन काउंटी के मुसान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ से टकरा गया। 47 मृत शरीर विमान के पिछले हिस्से में पाए गए। कुल 85 शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक
अब तक दो व्यक्तियों को बचा लिया गया है। 175 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था। अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे।

कैसे हुआ हादसा?
आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटना विमान के पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई। इस वजह से विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने न्यूज एजेंसी योनहाप के हवाले से बताया कि लैंड करते वक्त विमान के लैंडिग गियर में खराबी आई। इसकी वजह से विमान ने बिना लैंडिंग गियर के लैंड करने की कोशिश की और रनवे पर फिसल गया। इसके बाद वह फिसलता हुआ हवाई अड्डे की बाउंड्रीवॉल से जा टकराया। इसके बाद विमान में धमाके साथ आग लग गई।

कहीं कोई मिसाइल हमला तो नहीं?
हादसा कजाखस्तान के अक्तौ के पास अजरबैजान एयरलाइन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद हुआ। उस हादसे में विमान में सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी। अजरबैजान की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि रूसी वायु रक्षा ने गलती से विमान को मार गिराया था। इस बीच शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के नेता से माफी भी मांगी। इन सब के बीच उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच जारी तनातनी के बीच आशंका जताई जा रही है कि हादसे के बीच कोई साजिश भी हो सकती है।

आग के सही कारण की जांच की जा रही
आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि वे आग के सही कारण की जांच कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव अभियान के लिए सभी संभव कदम उठाने का आदेश दिया है। उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने भी आपातकालीन बैठक भी बुलाई है।

scroll to top