Close

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 16432 मामले, अबतक एक लाख 48 हजार लोगों की मौत

कोरोना वायरस : देश में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 16 हजार 432 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिन 252 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ अब देश में अबतक कुल कोरोना के मामलों की संख्या एक करोड़ दो लाख 24 हजार 303 हो गई है. कल कुल 24 हजार 900 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद इस महामारी से अबतक 98 लाख 7 हजार 569 लोग ठीक हो चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल (28 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 98 लाख 1749 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख 83 हजार 695 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 2,68,581 हो गई है. इसी के साथ कुल मामलों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर करीब 2.72 फीसदी रह गई है. मंत्रालय ने बताया कि वैश्विक रूप से अगर तुलना की जाए, तो प्रति 10 लाख की आबादी पर देश में कोरोना के मामलों की संख्या करीब साढ़ें सात हजार है है जो दुनिया में सबसे कम में से है. वैश्विक तौर पर औसतन 10 लाख की आबादी पर करीब 10 हजार लोग संक्रमित हैं. रूस, इंग्लैंड, इटली, ब्राजील, फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना के मामलों की संख्या बहुत ज्यादा है.

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए 72.99 फीसदी नए मरीज 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं. 79.61 फीसदी नए मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं. वहीं, दैनिक मौत के 80.29 फीसदी मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सम्बन्धित हैं. मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में रोजाना होने वाली मरीजों की मौत में लगातार गिरावट हो रही है. भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर मृत्यु दर 107 है, जो दुनिया में सबसे कम में से है, जबकि वैश्विक औसत 224 है.

scroll to top