सरायपाली। सरायपाली वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वन विभाग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उड़ीसा से एक ट्रक में अवैध खैर प्रजाति के लकड़ी परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ उड़ीसा के अंतर्राज्यीय जांच नाका पर चेकिंग शुरू कर दिया जहां चेकिंग के दौरान उड़ीसा की तरफ से आ रहे ट्रक को रोककर जांच की गई.
जिसमें धान के भूसे के भीतर लकड़ी छिपाकर राजस्थान में खपाने के फिराक में अवैध परिवहन किया जा रहा था.जप्त लकड़ी का वजन लगभग 20 टन बताया जा रहा है तो वही वन विभाग ट्रक सहित लकड़ी को बरामद कर आरोपी से पूछताछ कर रही है.