Close

अतनु चक्रवर्ती होंगे HDFC बैंक के अगले चेयरमैन, गुजरात और केंद्र में निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी

आर्थिक मामलों के मंत्रालय के पूर्व सचिव अतनु चक्रवर्ती एचडीएफसी बैंक के अगले चेयरमैन होंगे. इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर में कहा गया है कि देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बोर्ड की ओर से चक्रवर्ती का नाम आरबीआई की भेज दिया गया है. उनका नाम 28 दिसंबर को भेजा गया है हालांकि अभी इसकी मंजूरी की खबर नहीं है.

एचडीएफसी बैंक की मौजूदा चेयरमैन श्यामला गोपीनाथ का कार्यकाल 1 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है. श्यामला गोपीनाथ आरबीआई की डिप्टी गवर्नर रह चुकी हैं. वह 2 जनवरी, 2015 से एचडीएफसी बैंक की चेयरमैन हैं. एचडीएफसी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को भी चक्रवर्ती का नाम भेज दिया है.

चक्रवर्ती1985 के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने ब्रिटेन से बिजनेस फाइनेंस में एमबीए किया है. वह नवंबर 2015 से गुजरात स्टेट पेट्रोनेट म लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं. वह साबरकांठा, बड़ोदरा और अमरेली के कलक्टर भी रह चुके हैं. चक्रवर्ती के पास 22 साल का अनुभव है. वह रेवेन्यू, फाइनेंस, होम, रेवेन्यू, वाटर कनेक्शन और एजुकेशन समेत राज्य के अलग-अलग विभागों को संभाल चुके हैं.

scroll to top