Close

सोने-चांदी के दाम आज बढ़े या घटे, जानिए यहां लेटेस्ट रेट्स

सोने और चांदी के दाम में आज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसके साथ ही सर्राफा बाजार में आज हलचल ज्यादा नहीं है और सोना और चांदी दोनों ही सीमित दायरे में बने हुए हैं. जानें आज सोने और चांदी के ताजा दाम क्या हैं.

MCX पर सोने और चांदी के दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी के दाम देखें तो सोना बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और चांदी में गिरावट दर्ज की जा रही है. एमसीएक्स पर सोने का जून वायदा देखें तो ये 192 रुपये की तेजी पर बना हुआ है. सोने के दाम 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 52,605 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ कारोबार कर रहे हैं.

एमसीएक्स पर ही चांदी का मई वायदा आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है. चांदी में 145 रुपये की गिरावट के साथ 0.22 फीसदी की कमजोरी है. चांदी के दाम 66,980 रुपये प्रति किलो पर बने हुए हैं.

दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव

1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 378 रुपए
8 ग्राम सोने का भाव – 43 हजार 24 रुपए
10 ग्राम सोने का भाव – 53 हजार 780 रुपए
100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 37 हजार 800 रुपए

 

यह भी पढ़ें- भारत की महमाननवाजी से खुश हुए बोरिस जॉनसन, कहा- मुझे तेंदुलकर और बच्चन जैसा फील करा दिया

scroll to top