Close

CBSE ने 12 वीं की डेट शीट में किया बदलाव , क्या बदलाव हुआ देखिए यहाँ…

दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की डेटशीट में बदलाव कर दिया है। गुरुवार को ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया था लेकिन अब बोर्ड ने परीक्षा की डेट्स में बदलाव कर दिया है। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि 10वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो भी छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट कर रिवाइज्ड डेटशीट चेक कर सकते हैं।

टाइम टेबल में हुआ ये बदलाव
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं रिवाइज्ड डेटशीट के अनुसार 4 अप्रैल 2023 को होने वाली 12वीं परीक्षा 27 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी साझा की है। किसी भी समस्या की स्थिति में छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।जहां बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 21 मार्च 2023 को खत्म होंगी वहीं बोर्ड की 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल 2023 तक चलेगी। आपको यह भी बता दें केवल एक शिफ्ट में यानी सुबह 1030 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

scroll to top