नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को मुनाफावसूली हावी होने के चलते सेंसेक्स और निफ्टी नई उंचाई से फिसलकर सपाट बंद हुए. सेंसेक्स 25 अंक फिसलकर 49,500 के नीचे ठहरा, जबकि निफ्टी सपाट 14,565 के करीब रहा. सेंसेक्स बीते सत्र से 24.79 अंकों की गिरावट के साथ 49,492.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.40 अंकों की बढ़त के साथ 14,564.85 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 246.82 अंकों की तेजी के साथ 49,763.93 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,795.19 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 49,073.85 रहा. वहीं निफ्टी पिछले सत्र से 76.35 अंकों की तेजी के साथ 14,639.80 पर खुली और 14,653.35 तक चढ़ी, जबकि निचला स्तर 14,435.70 रहा. वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच निवेशकों के जरिए बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मुनाफा काटने से बाजार नीचे आया.
रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा और इसने अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया. बड़ी संख्या में शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चला. नवंबर, 2020 के औद्योगिकी उत्पादन (आईआईपी) में गिरावट से संकेत मिलता है कि वित्त मंत्री आगामी बजट में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए अधिक उपाय करेंगी.