Close

जनवरी के पहले हफ्ते में 11 फीसदी निर्यात बढ़ा, आयात में हुई 6.58 फीसदी की बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली : इंजीनियरिंग और फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन से जनवरी के पहले हफ्ते (एक से 14 जनवरी) में देश का निर्यात सालाना आधार पर करीब 11 फीसदी बढ़कर 11.81 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पिछले साल एक से 14 जनवरी के दौरान निर्यात 10.65 अरब डॉलर रहा था.

अधिकारी ने बताया कि एक से 14 जनवरी के दौरान आयात भी 6.58 फीसदी बढ़कर 18 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 16.91 अरब डॉलर था. समीक्षाधीन अवधि में फार्मास्युटिकल्स निर्यात 21 फीसदी बढ़कर 7.86 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया. वहीं इंजीनियरिंग निर्यात 20 फीसदी बढ़कर 24.36 करोड़ डॉलर रहा. नवंबर, 2020 में देश के निर्यात में 8.74 फीसदी की गिरावट आई थी. दिसंबर 2020 में निर्यात में मामूली 0.14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

देश का निर्यात दिसंबर, 2020 में मामूली बढ़कर 27.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान आयात 7.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 42.59 अरब डॉलर रहा. इस तरह व्यापार घाटा बढ़कर 15.44 अरब डॉलर पर पहुंच गया. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिसंबर, 2019 में देश का वस्तुओं का निर्यात 27.11 अरब डॉलर और आयात 39.59 अरब डॉलर रहा था. समीक्षाधीन महीने में सोने का आयात 81.82 प्रतिशत बढ़कर 4.48 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2020 में व्यापार घाटा 15.44 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. इससे पिछले साल के समान महीने में यह 12.49 अरब डॉलर रहा था. इस तरह व्यापार घाटा 23.66 प्रतिशत बढ़ा है. इससे पहले अक्टूबर और नवंबर में निर्यात में गिरावट आई थी. इस तरह निर्यात में दो महीने बाद वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 35.35 प्रतिशत घटकर 2.34 अरब डॉलर रह गया. वहीं सिलेसिलाए परिधानों का निर्यात 15.05 प्रतिशत घटकर 1.19 अरब डॉलर रह गया.

scroll to top