भारत में कोरोना वायरस से हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है. वहीं, लाखों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक, देश में कुल 10 ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना से मौतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है. केंद्र सरकार के मुताबिक, केवल 10 राज्यों में कोरोना से मौत का दर 73.15 फीसदी है. इन राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और झारखंड शामिल हैं.
भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 2 लाख 22 हजार 408 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3449 लोगों की जान चली गई है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 567 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में 448 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 285 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 266, कर्नाटक में 239, पंजाब में 155, राजस्थान में 154, हरियाणा में 140, गुजरात में 140 और झारखंड में 129 लोगों की मौत हुई है.
एक्टिव केस के मामले में भारत का स्थान दूसरा
इस समय देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 82 प्रतिशत से कम है. एक्टिव मामले बढ़कर 17 प्रतिशत से ज्यादा हो गए हैं. कोरोना के एक्टिव केस के मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत दूसरे नंबर पर है. बता दें कि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
ये भी पढ़ें – बंगाल हिंसा पर पीएम मोदी ने राज्यपाल धनखड़ से की बात, कानून व्यवस्था पर जताई चिंता
One Comment
Comments are closed.