मुंबई: बीमा कंपनियों ने 22 जून तक देशभर में 15,000 हजार करोड़ के 15.39 लाख कोरोना स्वास्थ्य बीमा दावों का निपटारा किया है. इस बात की जानकारी भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) की ओर से दी गई है. आईआरडीए के एक अधिकारी ने बताया कि बीमा कंपनियों को इस समय तक कुल 19.11 लाख कोरोना बीमा के दावे मिले हैं जिसमें से 80 प्रतिशत दावों का निपटारा कर दिया गया है.
आईआरडीए के अधिकारी टीएल अलामेलु ने कहा, ”देशभर में 22 जून तक मिले 19,11,384 कोविड संबंधी बीमा दावों में से करीब 15,39,434 दावों का निपटारा कर दिया गया है. यह दावा दिखाता है कि अस्पताल में भर्ती और चिकित्सा बीमा वाले 80 प्रतिशत बीमा दावों का निपटारा कर दिया गया है.”
एसोचैम की ओर से आयोजित 13वें ग्लोबल इंश्योरेंस ई समिट को संबोधित करते हुये टीएल अलामेलु ने कहा कि जहां तक मृत्यु दावों से जुड़े दावों का संबंध है उसमें करीब 55,276 क्लेम मिले हैं. इनमें से लगभग 88 प्रतिशत यानि 48,484 क्लेम के तहत 3,593 करोड़ रुपये का निपटारा पहले ही कर दिया गया है.
अलामेलु की माने तो जीवन और गैर लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने महामारी के बावजूद प्रदर्शन अच्छा किया है. ऐसे कंपनियों ने साल 2020-21 में करीब 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है.
आईआरडीए के अधिकारी ने बताया कि इस साल अप्रैल और मई में बीमा उद्योग ने करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. उन्होंने बताया कि अगले पांच वर्षों में यह आसानी से 40-50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हासिल कर सकता है. आलमेलु ने कहा कि यदि स्थितियां सामान्य हो जाती हैं तो यह उच्च वृद्धि हासिल करेगी अगर परेशानी बनी रहती है तब भी यह उद्योग करीब 25- 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हासिल करेगा.
यह भी पढ़ें- एआर रहमान का ये गाना था आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट लॉक होने की वजह, ट्विटर ने दी सफाई