Close

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस दिन से हो सकती है झमाझम वर्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होने वाली बारिश अब थम गई है. उमस की वजह से लोग परेशान होने लगे हैं. बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है, लेकिन अगले दो-तीन दिनों तक गर्मी बढ़ेगी. 18 जुलाई से प्रदेश में फिर बारिश लौट सकती है.

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि मानसून द्रोणिका तटीय कच्छ से उदयपुर, गुना, गोंदिया, जगदलपुर, विशाखापट्टनम होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. पूर्व- पश्चिम शियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

इस वजह से छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बन रही है. वहीं 18 जुलाई से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश लौट सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है.

 

यह भी पढ़ें- दूध से बनी चीजें खाने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, ये बीमारियां आपके लिए बन जाएगी सिरदर्द

One Comment
scroll to top