क्रेडिट कार्ड आज आम आदमी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. क्रेडिट कार्ड के कई फायदे होते हैं. आप एक निश्चित सीमा तक शॉपिंग या अन्य बिलों का पेमेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं. हर बार समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल जमा कराने पर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाता है. इससे आपको बैंक से लोन मिलने में आसानी हो जाती है. इसके जरिए आप किसी भी सामान को ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए. बैंक कोई क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्वीकार करने या न करने से पहले कई बातों पर ध्यान देते हैं. आज हम आपको उन कारणों के बारे में बता रहे हैं जिनकी वजह से क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन रिजेक्ट हो सकती है.
अगर बदलते हैं जल्दी जल्दी नौकरी
- जल्दी-जल्दी नौकरी बदलना अस्थिर करियर का संकेत माना जाता है. इसलिए यह आपके क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए सही नहीं है.
- बार-बार नौकरी बदलने वाले लोगों को क्रेडिट कार्ड देना थोड़ा रिस्की माना जाता है.
सैलरी कम होना
- बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले आवेदक की रीपेमेंट कैपेसिटी को देखता है.
- बैंक यह जानने के लिए आवदेक से फॉर्म 16 या सैलरी स्लिप की मांग कर सकता है.
- आवेदक की वार्षिक आमदानी बैंक द्वारा तय दायरे में नहीं आती तो आवेदन रद्द हो सकता है.
अधिक लिमिट
- अगर आप पहली बार कार्ड ले रहे हैं तो अधिक लिमिट के चक्कर में न फंसे. ऐसा करने से आपकी एप्लीकेशन रद्द हो सकती है.
- पहली बार बेसिक, बिना कोई सालाना फीस वाले क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही रहेगा.
- अपने पहले कार्ड से एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बनाएं इसके बाद प्रीमियम कार्ड के लिए अप्लाई करें.
खराब क्रेडिट स्कोर
- क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन भी रिजेक्ट होने का बड़ा कारण खराब क्रेडिट स्कोर होता है.
- आपने अपना कोई लोन डिफॉल्ट किया हो या फिर अक्सर ईएमआई देर से चुकाने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है.
न करें बहुत अधिक अप्लाई
- बैंक या नॉन‑बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (NBFC) आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री चेक कर सकते हैं.
- अगर आपने कई बैंकों में कई कार्ड के लिए अप्लाई कर रखा है तो भी आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है.
यह भी पढ़ें- लगातार पांच दिन नहीं बढ़ी तेल की कीमत, जानिए- क्यों सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
One Comment
Comments are closed.