टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का खतरा लगातार मंडरा रहा है. गुरुवार को भी यहां खेल गांव में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें तीन एथलीट भी शामिल हैं. इन ओलंपिक खेलों में एक दिन में दर्ज किए गए ये सबसे ज्यादा मामले हैं. ओलंपिक के आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही ओलंपिक की शुरुआत से अब तक यहां मिले कोरोना के मामलो की संख्या 193 हो गई है.
इस से पहले बुधवार को ओलंपिक से जुड़े कोरोना के 16 नए मामले सामने आए थे. हालांकि इनमें से कोई भी मामला खेलगांव में रह रहे एथलीटों या अधिकारियों का नहीं था. कल मिले कोरोना के 24 नए मामलो में से 15 इन खेलों से जुड़े कर्मचारियों और कोंट्रेक्टर के हैं, जबकि तीन एथलीटों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आयोजकों के अनुसार, सोमवार तक जापान में लगभग 38 हजार 484 लोग विदेश से आ चुके हैं.
जापान में कल मिले हैं कोरोना के रिकॉर्ड मामले
इससे पहले जापान में कल कोरोना संक्रमण के 9583 और टोक्यो में 3177 मामले पाए गए थे जो जनवरी के बाद से सर्वाधिक हैं. मंगलवार को भी यहां कोरोना संक्रमण के 2,848 नए मामले दर्ज किए गए थे. पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से यहां कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले दो लाख से अधिक हो गए हैं. बता दें कि, इस महामारी से निपटने के लिए टोक्यो में चौथी बार आपातकाल लागू किया गया है, जो कि अगले महीने ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना से चिंता बढ़ी, लगातार दूसरे दिन 43 हजार से ज्यादा नए केस, केरल में सर्वाधिक
One Comment
Comments are closed.