Close

IPL 2020 के लिए Dream 11 बना टाइटल स्पॉन्सर, Vivo के हटने के बाद कई बड़ी कंपनियां थी दौड़ में

IPL 2020 के लिए चाइनीज कंपनी VIVO की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है. VIVO को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है.

आईपीएल की मुख्‍य प्रायोजक बनने की रेस में अनएकेडमी टाटा और बायजू थे. अनएकेडमी की बोली 210 करोड़, टाटा की 180 करोड़ और बायजू की 125 करोड़ की थी.

आपको बता दें कि इससे पहले VIVO आईपीएल का प्रायोजक था, लेकिन भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद के कारण BCCI ने इस सीजन के लिए वीवो की छुट्टी कर दी थी. वीवो का साल 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में (प्रत्येक वर्ष 440 करोड़ रुपए) आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे.

scroll to top