आप अगर अपना घर खरीदना चाहते हैं और इसके लिए होम लोन लेना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही समय है. देश में होम लोन की दर एक दशक के न्यूनतम स्तर पर है. हम आज आपको बताएंगे कि किन बैंकों में होम लोन की दर सबसे कम है.
रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR)
- सभी बैंकों ने नए होम लोन के लिए एक्सटरनल बेंचमार्क को अपनाया है. बैंकों ने ऐसा अक्टूबर 2019 के बाद से किया है.
- आरबीआई के रेपो रेट को अधिकांश बैंकों ने एक्टरनल बेंचमार्क बनाया है. अभी यह 4 फीसदी है.
- आरबीआई जिस रेट पर कमर्शियल बैंकों और दूसरे बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहा जाता है.
- रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट एक एक्टरनल बेंचमार्क है जहां बैंक रिटेल लोन इंट्रेस्ट रेट को कैल्कुलेट करने के लिए आरबीआई के रेपो रेट का सहारा लेते हैं. इसमें मौजूदा रेपो रेट, टेन्योर प्रीमियम और मार्जिन शामिल होता है.
IDFC First Bank
- बैंक का RLLR 5 परसेंट हैं.
- होम लोन की सालाना दर 6.5 से 8 फीसदी तक है.
Kotak Mahindra Bank
- RLLR 65 परसेंट हैं.
- वेतन पा रहे लोगों के लिए लिए होम लोन की सालाना दर 6.65 से 7.1 फीसदी तक है.
- अपना कारोबार करने वालों के लिए होम लोन की ब्याज दर 6.75 से 7.20 फीसदी है.
Bank Of Baroda
- बैंक का RLLR 75 परसेंट हैं.
- सैलरीड क्लास के लिए होम लोन की सालाना ब्याज दर 6.75 से 8.35 फीसदी है.
- अपना कारोबार कर रहे लोगों को भी इसी रेट पर लोन मिल रहा है.
ICICI Bank
- बैंक का RLLR 75 फीसदी है.
- यानी रेग्युलर वेतन पाने वालों को लिए होम लोन की सालाना ब्याज दर 6.75 फीसदी से 7.40 फीसदी है.
- स्वरोजगार में लगे लोगों के लिए बैंक की ब्याज दरें 6.9 फीसदी से 7.55 फीसदी है.
Punjab And Sind Bank
- वेतनभोगी लोगों के लिए 6.75 फीसदी से 7.35 फीसदी सालाना ब्याज दर.
- अपना कारोबार कर रहे लोगों के लिए 1 फीसदी से 7.9 फीसदी सालाना ब्याज दर.
- बैंक का RLLR 85 फीसदी है.
Union Bank of India
- बैंक का RLLR 8 फीसदी है.
- वेतनभोगी लोगों के लिए सालाना ब्याज 6.8 फीसदी से 7.35 फीसदी है.
- अपना कारोबार कर रहे लोगों सालाना ब्याज दर 6.85 फीसदी से 7.4 फीसदी है.
SBI Term Loan
- होम लोन ब्याज दर 6.8 से लेकर 7.15 फीसदी सालाना तक है.
Indian Bank
- होम लोन की ब्याज दर 6.8 से लेकर 8.25 फीसदी सालाना तक है.
यह भी पढ़ें- इस शेयर ने 2021 में दोगुना किया शेयरधारकों का पैसा, क्या आपके पास है?
One Comment
Comments are closed.