Close

जोमैटो के आईपीओ पर लोगों की दिलचस्पी, खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर 1.38 गुना सब्स्क्राइब्ड

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. बड़ी संख्या में निवेशक जोमैटो के आईपीओ में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. पहले दिन में दोपहर 12 बजे तक 1.38 गुना आईपीओ सब्स्क्राइब्ड हो गया है. आईपीओ 16 जुलाई को बंद होगा. कंपनी की योजना इशू के जरिए 72-76 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के हिसाब से 9375 करोड़ जुटाने की है. आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी मंगलवार को 186 एंकर निवेशकों से 4196 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.

जोमैटो एक ऑनलाइन रेस्टोरेंट एग्रीगेटर है. यह ग्राहकों को रेस्टोरेंट से खाना और अन्य सामान पहुंचाती है. कंपनी रेस्टोरेंट और होटल की फोटो और रिव्यू भी देती है. इसके तहत रेस्टोरेंट के लिए मार्केटिंग भी की जाती है. कंपनी का कोई प्रमोटर नहीं है. हालांकि कंपनी के निवेशकों में इंफो ऐज, ऐंट फाइनेंशियल्स और उबर भी शामिल हैं.

यह पहली ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर कंपनी है, जो आईपीओ लेकर आई है. आईपीओ के आधार पर जोमैटो का मूल्यांकन 64,365 करोड़ रुपये बैठता है. इसे मार्च 2020 में आए एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (10,341 करोड़ रुपये) के बाद का दूसरा सबसे आईपीओ माना जा रहा है. माना जा रहा है कि यह भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) के जनवरी में आए आईपीओ से आगे निकल जाएगा.

वित्तीय वर्ष 2020 में जोमैटो के राजस्व में 96 फीसदी की वृद्धि हुई थी. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का राजस्व 1398 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2020 में बढ़कर 2743 करोड़ रुपये हो गया था. जोमैटो को कम से कम 403 मिलियन ऑनलाइन ऑर्डर मिले, जिसका सकल ऑर्डर मूल्य वित्तीय वर्ष 2020 के दौरान 11,221 करोड़ था. पिछले साल, जोमैटो ने 2 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर्स के साथ भारत भर के लगभग 500 शहरों में डिलीवरी सेवाएं प्रदान कीं.

 

यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते स्थगित हुई पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों के साथ अमित शाह की बैठक, कई मुद्दों पर होनी थी चर्चा

scroll to top