Close

PPF निवेश करें या ELSS में, जानें कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?

अगर आपका प्लान निवेश करने का है तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) इसके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. ये दोनों विकल्प जहां आपको FD से ज्यादा रिटर्न देते हैं वहीं इन दोनों स्कीम्स में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है.

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड

  • फिलहाल इस योजना में 7.1% ब्याज मिल रहा है. ब्याज दरों की समीक्षा हर तीन माह में सरकार करती है. ब्याज दरें कम या ज्यादा हो सकती हैं.
  • यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है. इसमें तीन जगह टैक्स लाभ मिलता है. योगदान, ब्याज आय और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि, तीनों ही टैक्स फ्री होती हैं.
  • आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
  • पीपीएफ खाता केवल 500 रुपये से खोला जा सकता है. लेकिन बाद में हर साल 500 रुपये एक बार में जमा करना जरूरी है.
  • इस अकाउंट में हर साल अधिकतम 5 लाख रुपये ही जमा किए जा सकते हैं.
  • यह स्कीम 15 साल के लिए है, जिससे बीच में नहीं निकला जा सकता है. लेकिन इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

ELSS

  • योजना मे अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
  • स्कीम में निवेश 3 साल के लिए लॉक-इन रहता है.
  • तीन साल के बाद पूरा पैसा भी निकाला जा सकता है या जितनी जरूरत हो उतना पैसा निकाल लें.
  • बाकी बची रकम ELSS में जब तक चाहें रख सकते हैं.
  • इसमें 3 साल के लिए लॉक-इन होता है, लेकिन अगर निवेशक इसमें डिविडेंट पे-आउट का ऑप्शन लेता है तो उन्हें बीच-बीच में पैसा मिलता रहेगा. लेकिन यह ध्यान रखें कि इनकम टैक्स बचाने वाली ELSS स्कीम से बीच में पैसा निकाला नहीं जा सकता है.
  • इसमें 1.5 लाख रुपये की अधिकतम टैक्स छूट ली जा सकती है.
  • सिस्ट मैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP या सिप) के जरिए ELSS में 500 रुपये से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है.
  • बता दें पिछले 1 साल में शानदार रिटर्न देने वालों में क्वांट टैक्स सेवर फंड (86.3%), DSP टैक्स सेवर फंड (67.8%), BOI AXA टैक्स एडवांटेज फंड (67.2%) आदि शामिल हैं.

कहां निवेश करें

  • अगर आप इनकम टैक्स बचाने में थोड़ा सा रिस्क ले सकते हैं तो ELSS को चुन सकते हैं.
  • अगर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो PPF में निवेश करना सही रहेगा.

 

 

 

यह भी पढ़ें- पिछले महीने इन 5 शेयर्स ने दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, जानें इनके बारे में

One Comment
scroll to top