Close

सोने-चांदी की कीमतों का क्या है हाल? जानें

देश में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को बीच अर्थव्यवस्था की गहराती समस्या गोल्ड और सिल्वर के रेट को हवा दे रही है. सोमवार को सरकार जीडीपी का अनुमान पेश करेगी जो दशकों का सबसे खराब आंकड़ा हो सकता है. इन हालातों की वजह से गोल्ड और सिल्वर दोनों के दाम सोमवार को चढ़ गए.एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर के दाम 0.27 फीसदी यानी 137 रुपये बढ़ कर 51,585 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1.89 फीसदी यानी 1,302 रुपये यानी 70,139 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.अहमदाबाद में सोमवार को गोल्ड स्पॉट 50981 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 51,679 रुपये पर बिका.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड दो सप्ताह के शिखर पर

ग्लोबल मार्केट में सोना सोमवार को दो सप्ताह के शिखर पहुंच गया. कमजोर डॉलर की वजह से सोने के रेट में यह बढ़त दर्ज की गई.शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में गोल्ड की कीमत 252 रुपये बढ़ कर 52,155 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं चांदी 462 रुपये बढ़ कर 68,492 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों के नरम रहने के संकेत दिए हैं. इसलिए नकदी की अधिकता गोल्ड रेट को ऊपर बढ़ा रही है. स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी चढ़ कर 1,971.68 प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.4 फीसदी चढ़ कर 1,982.50 डॉलर पर पहुंच गया.

भारत में गोल्ड डिमांड घट रही है

भारत में गोल्ड महंगा होने की वजह से इसकी डिमांड लगातार कम होती जा रही है. डीलरों की ओर से अच्छा डिस्काउंट मिलने के बावजूद गोल्ड की डिमांड नहीं बढ़ रही है. इस बीच, ग्लोबल मार्केट में सिल्वर के दाम में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 27.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

scroll to top