आज शेयर बाजार की शुरुआत बेहद खराब नोट पर हुई है और ओपनिंग ट्रेड में ही सेंसेक्स करीब 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहा था. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. कल अमेरिकी बाजारों में तीनों प्रमुख इंडेक्स में आई गिरावट का असर आज ग्लोबल सेंटीमेंट पर आ रहा है और इसके असर से भारतीय शेयर बाजार भी अछूता नहीं है.
किन लेवल पर खुला है आज बाजार
आज बाजार की धीमी शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 494.77 अंक गिरकर 0.86 फीसदी की कमजोरी के साथ 57,190 पर खुला है. वहीं निफ्टी इंडेक्स में 150.70 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के बाद 17,094 पर कारोबार की शुरुआत हुई है.
सुबह 9.30 बजे क्या है बाजार का हाल
सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स में रिकवरी दिखाई दे रही है और ये 187.62 अंक 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 57,497 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 17200 के करीब आ गया है और 17199 पर बना हुआ है जिससे 44 अंकों की गिरावट ही अब इसमें बाकी है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में लाल निशान हावी
आज बैंक, रियलटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और निजी व सरकारी बैंक सेक्टर में गिरावट का लाल निशान हावी है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में मीडिया सेक्टर 5 फीसदी की जबरदस्त उछाल दिखा रहा है और इसके कई शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
आज टॉप लूजर्स में कोल इंडिया, हिंडाल्को, आईटीसी और ओएनजीसी के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में आज कोटक बैंक 3.27 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के साथ आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में गिरावट है और सेंसेक्स 494.77 अंक गिरकर 0.86 फीसदी की कमजोरी के साथ 57,190 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 150.70 अंक यानी 0.87 फीसदी टूटकर 17,094 पर कारोबार कर रहा था.
कल कैसा बंद हुआ था बाजार
बुधवार को सेंसेक्स 304.48 अंक यानी 0.53 फीसदी फिसलकर 57,684.82 के लेवल पर बंद हुआ और निफ्टी इंडेक्स 69.85 अंक यानी 0.4 फीसदी गिरकर 17,245.65 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
यह भी पढ़ें- अमर शहीदों की याद में जीईसी की एनएसएस यूनिट ने किया कार्यक्रम
One Comment
Comments are closed.