गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना ’स्वस्थ तन- स्वस्थमन’ के तहत जिले के जिन आश्रमों एवं छात्रावासों के आसपास स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण निजी चिकित्सकों द्वारा कराया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला ने बताया कि जिले के बहुत से छात्रावास एवं आश्रम उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पहुंच से दूरी में है। ऐसे आश्रमों एवं छात्रावासों के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण शासन द्वारा जारी नियमों के तहत एक निश्चित मानदेय पर एमबीबीएस और बीएएमएस योग्यता प्राप्त निजी चिकित्सकों से कराया जाएगा। इच्छुक निजी चिकित्सक आश्रमों एवं छात्रावासों की सूची कार्यालयीन समय पर कार्यालय के सूचना पटल में देखकर अपनी पूर्ण योग्यता प्रमाण पत्रों एवं अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ 10 अक्टूबर 2022 को शाम 5.30 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते है।
यह भी पढ़े:-चाइल्ड सेंटर पर हत्यारे ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली
One Comment
Comments are closed.