मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल ने स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए बीमार एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए 20 अक्टूबर 2021 को श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किये थे। इस योजना को आज एक वर्ष पूर्ण हो गए। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत जरूरतमंदों को प्रिंट मूल्य (एमआरपी) से आधे से कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता युक्त जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है। योजना के तहत नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा में एक-एक मेडिकल स्टोर संचालित है। इन मेडिकल स्टोर से 15 अक्टूबर 2022 की स्थिति में 14 हजार 916 जरूरतमंद लोगों को 59 लाख 40 हजार रूपए एमआरपी मूल्य की दवाइयां 58.48 प्रतिशत की छूट पर सिर्फ 36 लाख 30 हजार रूपए में उपलब्ध कराया गया। इस तरह से उपभोक्ताओं को 23 लाख 10 हजार रूपए की बचत हुई है। श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :-मंत्री रविन्द्र चौबे ने राज्यस्तरीय पशु चिकित्सालय में अत्याधुनिक ट्रेनिंग हॉल का किया लोकार्पण