Close

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 3 सितंबर तक

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही , भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्तियां की जा रही है। अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2022 है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन आगामी 13 से 22 नवम्बर को राजधानी रायपुर में किया जा रहा है।

उम्र सीमा

अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2005 के मध्य होना चाहिए।

योग्यता

इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का अनिवार्य योग्यता पदवार 8वीं, 10वीं एवं 12वीं है।

पद

अग्निवीर भर्ती  रैली तहत जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवरी क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल एवं अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया एवं अंतिम तिथि

भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में करना अनिवार्य है।

ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त 2022 से प्रारंभ है जिसकी अंतिम तिथि 03 सितंबर 2022 है।

 

यह भी पढ़ें:- शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित होंगे राज्य के शिक्षक

scroll to top