Close

हिमाचल प्रदेश में मतदान शुरू : CM जयराम बोले- पहले मतदान, फिर जलपान ,56 लाख लोग डालेंगे वोट, 412 उम्मीदवार मैदान में

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान शुरू होने से पहले ट्विट कर लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. उन्होंने देवभूमि के सभी लोगों से मतदान करने का अनुरोध किया. वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान. प्रदेशवासी लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह से भाग लें.

बता दें कि पूरे हिमाचल से 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य के करीब 56 लाख (55,92,882) मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर वोटर हैं. मतदान खत्म होने के बाद EVM को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा. इस कमरों के बाहर दिन-रात पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस जवानों का कड़ा पहरा रहेगा. मतगणना 8 दिसंबर को होगी.

 

scroll to top