Close

मनिका बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता

भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीत कर  इतिहास रच दिया, क्योंकि आज से पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में कोई भी मेडल नहीं जीता है।

हिना हायाता को प्लेऑफ में हराया

मोनिका बत्रा एशियाई कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गयी। इन्होंने दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी हिना हायाता को प्लेऑफ में हराकर कांस्य पदक जीता। दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने हयाता को 11-6, 6-11, 11-7, 12-10, 4-11, 11-2 से हराया। इस जीत के साथ उन्हें कांस्य पदक के साथ 10000 डॉलर भी मिलेंगे।

यह मेरे लिये बहुत बड़ी जीत

जीत के बाद मनिका बत्रा ने कहा कि यह मेरे लिये बहुत बड़ी जीत है। मैंने खेल का पूरा मजा लिया और शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। मैं भविष्य में भी मेहनत करती रहूंगी। इससे पहले वह सेमीफाइनल में जापान की चौथी वरीय मीमा इतो से हार गयी थी। गैर वरीयता प्राप्त मनिका इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।

यह भी पढ़ें:-गुजरात के विनोद ने केबीसी में किया सबका मनोरंजन

scroll to top