Close

जानें – वैक्सीन पर अच्छी खबरों और शेयर मार्केट के बोल्ड परफॉरमेंस ने गोल्ड पर कितना असर डाला?

कोविड-19 की वैक्सीन के मोर्चे पर उत्साहजनक खबरों और शेयर मार्केट के बोल्ड प्रदर्शन की वजह से घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का रुख है. ग्लोबल मार्केट की वजह से एमसीएक्स में इनके दामों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक सप्ताह में भारतीय बाजार में गोल्ड के दाम 1200 रुपये प्रति दस ग्राम घटे हैं.

मॉडर्ना इंक. की ओर से अपने वैक्सीन ट्रायल को 94.5 फीसदी सफल करार देने के बाद ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. पिछले एक सप्ताह के दौरान मॉडर्ना दूसरी कंपनी है, जिसने अपने टेस्ट को काफी हद तक सफल करार दिया है. इसका असर एमसीएक्स के दामों पर दिखा. एमसीएक्स में बुधवार को गोल्ड के दाम 0.43 फीसदी गिर कर 50,546 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए . वहीं सिल्वर की कीमत 0.6 फीसदी गिरावट के साथ 62,875 रुपये प्रति किलो पर आ गई. अगस्त में गोल्ड के दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे लेकिन अब तक इसमें 6 हजार रुपये की गिरावट आ चुकी है.

ग्लोबल मार्केट में भी बुधवार को गोल्ड की कीमत घट गई और 0.2 फीसदी गिर कर 1876.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट की कीमत 50738 रुपये प्रति दस ग्राम रही वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50582 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. कोरोनावायरस के टीके के मोर्चे पर अच्छी खबर आने के बाद से गोल्ड के दाम में कमी दर्ज की गई है. अगस्त 2020 में इसके दाम टॉप पहुंच गए थे लेकिन अब ये उतार पर हैं. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ SPDR Gold Trust की होल्डिंग गिर कर 1,239.57 टन पर पहुंच गई. जुलाई के बाद यह होल्डिंग का सबसे निचला स्तर है.

scroll to top