Close

बोरसी में भी कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा, सिहावा विधायक हुई शामिल

धमतरी /नगरी। भारत जोड़ो पदयात्रा सिहावा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में पहुंच रही है। इसी कड़ी में मगरलोड ब्लाक के ग्राम बोरसी मे पदयात्रा की शुरूवात की गई। हमारे राष्ट्रीय नेता 07 सितम्बर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा पर निकले है। यह यात्रा 150 दिनों तक 3500 किमी. तक चलेगी। राहुल गांधी जी देश के आम आदमी से जीवांत संवाद कर रहे प्रेस सामाजिक संगठन किसान मजदूर जन सामान्य सभी से राहूल गांधी का आत्मीय संवाद हो रहा है।

इसी तारतम्य में सिहावा विधायक द्वारा गांव-गांव में पद यात्रा पर निकल कर आमजन से भेट मुलाकात कर गांव की समस्या से अवगत हो रहे है। तथा कुछ समस्याओं का त्वरित निदान किया जा रहा है। पदयात्रा के दौरान ग्रामीणांे ने विधायक महोदय को शिक्षा की कमी, सायकल स्टैण्ड की मांग, स्कूल भवन की मांग हाई स्कूल का जीर्णोद्वार वार्ड क्र. 13 में सी.सी.रोड पूर्ण करने, अधूरा सामुदायिक भवन में छत निर्माण खेल मैदान ओपन जीम में लाईट व्यवस्था, मनरेगा अंतर्गत मजूदरी अप्राप्त, पटवारी पदस्थापना हेतु आवेदन प्राप्त हुआ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से ज्योति दिवाकर ठाकुर, दुर्गेशनंदनी साहू, डीहूराम साहू, सोहिल साहू, जोहन धु्रव नंदकुमार सिन्हा, हरिविनायक सिन्हा, राधेश्याम नेताम, गया राम साहू, रोहित यदु, चंदु निषाद, केशव धु्रव, खोमेश्वर सिन्हा, मोहन निर्मलकर, सुरेश साहू, प्रेमा साहू, सविता सोन उपस्थित थे।

scroll to top