Close

महुआ शराब पर सरायपाली पुलिस की कार्रवाई, 40 हजार का 25 लीटर शराब जप्त

सरायपाली। पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था. अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को आज मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल HF डिलक्स क्रमांक CG 06GQ 2785 में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर परिवहन करने सरायपाली की ओर आ रहा है. वो बाजारपारा की ओर जाने वाला है। इसकी सूचना तस्दीकी हेतु सरायपाली पानी टंकी के पास पहुंचकर कुछ देर इंतजार किए .थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 06 GQ 2785 में सवार एक व्यक्ति आता दिखा।

जिसके पीछे में सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी रस्सी से बंधी थी जिसे घेराबंदी कर रोका गया। पूछताछ करने पर अपना नाम सरधाराम ओगरे पिता गंगाराम ओगरे उम्र 26 साल साकिन भीखापाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया। जिससे अवैध महुआ शराब रखे जाने को पुछताछ करने पर पीछे सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में महुआ शराब होना बताया। जिसके कब्जे से एक सफ़ेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एवम परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GQ 2785 कीमती करीबन ₹40000 को जप्त कर आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 513/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया. संपूर्ण कार्रवाई में एसआई अनिल पालेश्वर आरक्षक , गुलाब साहू सरफुद्दीन अंसारी, व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा.

scroll to top