नई दिल्लीः सोशल मीडिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक इंडिया का राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2019- 20 के दौरान 43 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 1277.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुने से भी अधिक होकर 135.7 करोड़ रुपये हो गया. नियामकीय सूचना में यह जानकारी मिली है.
इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 893.4 करोड़ रुपये रही थी. सरकार के कंपनी पंजीयक को सौंपी गई सूचना में यह कहा गया है. बाजार की खुफिया जानकारी जुटाने वाली कंपनी टाफलर ने यह बताया है. फेसबुक इंडिया का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019- 20 में 107 प्रतिशत बढ़कर 135.7 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वर्ष कंपनी को 65.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
इस संबंध में संपर्क करने पर फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि भारत उनके लिये महत्वपूर्ण बाजार है. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भी नवंबर में कुछ इसी तरह की जानकारी दी थी. गूगल की 2019- 20 में भारत से आय 34.8 प्रतिशत बढ़कर 5,593.8 करोड़ रुपये रही. जबकि उसका शुद्ध लाभ 23.9 प्रतिशत बढ़कर 586.2 करोड़ रुपये रहा.
बता दें कि भारत में एक एडवर्टाइजिंग इनवेंटरी के नॉन-एक्सक्लूसिव रिसेलर की तरह फेसबुक इंडिया काम करती है. वह फेसबुक ग्रुप को मार्केटिंग, IT/ITeS और दूसरी सपोर्ट सर्विसेज भी देती है. इसके साथ ही फेसबुक इंडिया ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग के जरिए भारत में जो पैसे कमाती है, उसका 6 प्रतिशत इक्वलाइजेशन टैक्स भारत सरकार को देती है. फेसबुक इंडिया ने बीते साल 369.5 करोड़ रुपए और गूगल इंडिया ने 611.1 करोड़ रुपए का इक्वलाइजेशन टैक्स का पेमेंट किया था.