मोहाली-इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। ओपनर शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाई, लेकिन आखिरी ओवर में वह आउट हो गए। टीम को 2 गेंदों में 4 रन की जरूरत थी, यहां राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी। पहली पारी में मोहित शर्मा ने 2 विकेट लिए।मोहाली के IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।पहली पारी में पंजाब से मैथ्यू शॉर्ट बड़ी पारी खेलते नजर आ रहे थे। लेकिन 7वें ओवर में राशिद खान ने उन्हें बोल्ड कर दिया। राशिद के बाद मोहित शर्मा ने अहम मौकों पर जितेश शर्मा और सैम करन के विकेट लिए। इन विकेट से पंजाब बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।154 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को शुभमन गिल ने रिद्धिमान साहा के साथ तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 48 रन की पार्टनरशिप की। गिल ने फिर IPL करियर की 16वीं फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया।गुजरात को आखिरी 6 गेदों में 7 रन की जरूरत थी। पहली बॉल पर सिंगल आया, शुभमन गिल दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन आया। 2 गेंदों में 4 रन की जरूरत थी, यहां राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।