Close

‘मोदी सरनेम’ मामले में राहुल गांधी हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, 2 मई को अगली सुनवाई

नेशनल न्यूज़। गुजरात हाईकोर्ट ने शनिवार को ‘मोदी सरनेम’ मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से 2 मई तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। राहुल गांधी ने ‘मोदी सरनेम’ मामले में हाईकोर्ट से सजा पर रोक लगाने की मांग की है। मामले पर अगली सुनवाई 2 मई को होगी। 2 मई को दोनों पक्ष अपनी दलीलें रखेंगे।

बता दें कि ‘मोदी सरनेम’ मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद कांग्रेस नेता की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य करार दिए जाने के बाद सरकारी बंगला भी खाली करा लिया गया। राहुल गांधी की ओर से बुधवार को गुजरात हाईकोर्ट में सूरत कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी।

 

scroll to top