विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बाहर आ गए हैं। डॉ. महंत पिछले 15 दिसम्बर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, तब से होम आइसोलेशन में उनका इलाज हो रहा था। विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने बताया, शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत वे 2 जनवरी तक होम आइसोलशन में ही रहेंगे।
विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष के बीमार हो जाने के बाद सत्र की बैठकाें का संचालन विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी कर रहे हैं। अभी सत्र जारी है, लेकिन ठीक होने के बाद भी डॉ. महंत उसकी बैठकाें में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्हें अगले एक सप्ताह होम हाइसोलेशन में ही रहना होगा। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 30 दिसम्बर तक प्रस्तावित है।
24 विधायक हो चुके संक्रमित
जून 2020 से अभी तक 24 विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अभी एक दिन पहले भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 90 सदस्यों वाली विधानसभा में यह चिंताजनक आंकड़ा है।