रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पिकअप से बरामद किए 50 लाख कैश

रायपुर। चेकिंग अभियान के दौरान रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक पिकअप से 50 लाख कैश बरामद किया है. इतनी बड़ी रकम ओडिशा के वाहन में छिपकर लाया जा रहा था. यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है. मामले में पुलिस आगे की जांच कार्रवाई कर रही है.   जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरंग पुलिस रात में महासमुंद तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान आलू से भरे पिकअप OD 02 CF 5591 के अंदर कार्टून में छिपा कर रखे लगभग 50 लाख रुपये मिले. मामले में वाहन के ड्राइवर प्रताप प्रधान ढेंकानाल (ओडिशा) निवासी ने पैसे संबंधित कोई […]

राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में गर्भवती को लेबर पेन, आरपीएफ ने महिलाओं के सहयोग से करवाई डिलीवरी

राजनांदगांव। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में गर्भवती महिला को लेबर पेन उठने के बाद आरपीएफ ने महिलाओं के सहयोग से उसकी डिलीवरी कराई और उसे आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जच्चा-बच्चा दोनो स्वथ्य बताए जा रहे है. मिली जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल को गाड़ी सं.-12833 अहमदाबाद एक्सप्रेस के समय 22.20 बजे राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 पर आगमन पर कार्यरत शिफ्ट अधिकारी उ.नि. के. प्रसाद द्वारा स्टाफ के साथ अटेण्ड किया गया. गाड़ी के निर्धारित ठहराव के बाद रवानगी उपरांत देखा कि एक महिला जिसके साथ एक व्यक्ति है वह महिला जोर-जोर से रो रही है. तुरंत वहां पहुंचकर पूछताछ करने पर महिला […]

कांकेर में सौर संयंत्रों के स्थापना कार्य में लापरवाही पर क्रेडा सीईओ ने उप अभियंता को किया बर्खास्त

रायपुर। क्रेडा के सी-ई-ओ राजेश सिंह राणा ने बस्तर संभाग के कांकेर जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन एवं सौर सुजला योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित सोलर पंपों में स्थापित कंट्रोलरों के खराब हो जाने के कारण जल संग्रहण हेतु स्थापित टंकियों से पानी के ओवरफ्लो होने] फाऊंडेशन की फ्लोरिंग के धंस जाने अर्थिंग कार्य निविदानुरूप नहीं पाये जाने फाऊंडेशन में बैक फिलिंग कार्य नहीं होने इत्यादि कमियां पाई गईं। श्री राणा द्वारा संबंधित स्थापनाकर्ता इकाई को निरीक्षण के दौरान पाये गये कमियों को तत्काल दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जिले के […]

शराब घोटाला :कोर्ट ने रिटायर्ड IAS टुटेजा की रिमांड ईडी के लिए 6 दिन और बढ़ाई

रायपुर। शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की रिमांड 6 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. इडी को 6 दिन की रिमांड मिली है. 4 मई को ईडी टुटेजा को फिर कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि खत्म होने पर ईडी ने टुटेजा को आज विशेष कोर्ट में पेश किया. ईडी ने अनिल टुटेजा का छह दिन का रिमांड मांगा. टुटेजा के वकील ने बताया कि अनावश्यक रूप से रिमांड मांगी जा रही है. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि शराब स्कैम से संबंधित कुछ भी पूछताछ नहीं हुई. दिनभर में एकात घंटे ही पूछताछ हुई है. दोनों पक्षों को सुनने के लिए न्यायालय […]

बिलासपुर में राहुल गांधी ने कहा- ये चुनाव लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण को बचाने का है

बिलासपुर। तीसरे चरण के मतदान के पहले राष्ट्रीय नेताओं का प्रदेश में चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस कड़ी में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिलासपुर में आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार पब्लिक सेक्टर यूनिट को प्राइवेट बना रही है. पब्लिक सेक्टर में दलित, आदिवासी, पिछड़ों को जगह नहीं मिलती. इनकी विचारधारा गांधी, नेहरू, आंबेडकर की नहीं है, इनकी विचारधारा उद्योगपति जैसे लोगों को जल, जंगल, जमीन देने की है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. बीजेपी, आरएसएस के लोग […]

क्रेडा सीईओ ने बस्तर संभाग में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण कर निविदा के मापदण्डानुसार कमियाँ पाये जाने पर एस.डी. काटने के दिए निर्देश

रायपुर। राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बस्तर प्रवास के दौरान जिला-कांकेर के ग्राम-तारसगांव एवं लखनपुरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कंट्रोलर खराब होने के कारण पानी ओवर फ्लो होना, फाडण्डेशन की फ्लोरिंग धंस जाना, अर्थिंग कार्य निविदा के मापदण्डानुसार नहीं करना एवं फाउण्डेशन में मिट्टी बैक फिलिंग नहीं करना इत्यादि कमियॉ पाई गई। श्री राणा द्वारा निरीक्षण स्थल पर ही स्थापनाकर्ता इकाईयों को सुधार करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार संयंत्र स्थापना करने के सख्त निर्देश दिये गये। साथ ही क्रेडा के उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पाई गई कमियों को इकाई से समन्वय करते हुए आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश […]

सुकमा में जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़,एक नक्सली ढेर, गोलीबारी अब भी जारी

सुकमा। जिले के सलातोंग इलाके में डीआरजी जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान दोनों ओर से लगातार गोलीबारी जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर है। एक नक्सली का शव मिलने की खबर भी है। लगातार अब भी इलाके में जवान मौजूद हैं। नक्सलियों की ओर से भी गोलीबारी जारी है। नक्सलियों की गोलीबारी का डीआरजी के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि है।  

बैटरी वाली बाइक में हुआ ब्लास्ट, व्यवसायी के यहां 50 लाख का सामन जलकर ख़ाक

अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर के खरसिया रोड स्थित कुंडला सिटी कालोनी में एक व्यवसायी के किराए के घर में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी फटने से आग तेजी से पूरे घर में फैल गई। आवाज सुनकर व्यवसायी का परिवार उठा लेकिन तब तक नीचे से ऊपर की मंजिल तक आग फैल चुकी थी। घर में छोटे-बड़े बुजुर्ग मिलाकर 16 सदस्य अलग-अलग कमरों में सोए थे। ये सभी आग में फंस गए अगल-बगल के लोगों, पुलिसकर्मी एवं दमकलकर्मियों की मदद से इन्हें घर के पीछे के हिस्से में सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना में चार लोग झुलस गए हैं जिनका अस्पताल में […]

CG Accident: बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा, 3 बच्चों समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत,21 लोग घायल

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 5 महिला और 3 बच्चे शामिल हैं. जबकि 21 लोग घायल हैं. जिसमें से 4 की हालत गंभीर है, उन्हें रायपुर एम्स रेफर किया गया है. अन्य घायलों का इलाज जिला आसपास के अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी और एसडीएम प्रशासन मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार, बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ है. सड़क किनारे खड़ी माजदा को लोगों से भरी पिकअप ने टक्कर मार दी. सभी लोग परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर तिरैया […]

महतारी वंदन योजना :मई के महीने में इस तारीख को आएगी तीसरी किश्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले ही महतारी वंदन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को एक-एक हजार रुपए की तीसरी किस्त की राशि 1 मई को मिलेगी.   इस योजना के तहत राज्य की 70 लाख से ज्यादा लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में तीसरी किस्त के रूप में लगभग 700 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के जरिए अंतरित की जाएगी. महिला व बाल विकास विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त की राशि का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में ही किया जाना है. […]