शिक्षा ब्लड की तरह काम करती जितना बांटो उतना बढेगा-गोमती
० गोयल किंडर गार्टेन स्कूल के उदघाटन समारोह मे पहुंची विधायक गोमती पत्थलगांव।शिक्षा ब्लड डोनेशन की तरह काम करती है,इसे जितना बांटो यह अपना विस्तार करते जाती है,बच्चो की वास्तविक शिक्षा प्राथमिक दर्जे से ही शुरू होती है,यह नींव जितनी मजबुत होगी बच्चे उतने काबिल बनकर अपने पैरो पर खडे होंगे। यह बातें पत्थलगांव विधानसभा की विधायक गोमती साय ने गोयल किंडर गार्टेन स्कूल के उदघाटन समारोह के दौरान कही। यहा की कोयला फैक्ट्री गली मे गोयल किंडर गार्टेन का भव्य उदघाटन समारोह आयोजित किया गया था,जिसमे बतौर मुख्य अतिथी विधायक गोमती साय पहुंची थी। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,गोयल परिवार के वरिष्ठ बारूमल गोयल,घनश्याम गोयल,शंभु गोयल,पप्पल गोयल स्कूल […]



