तमिलनाडु के मुरुगन मंदिर में चढ़ाया गया 2.36 लाख रुपये का 9 नींबू
नेशनल न्यूज़। तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के तिरुवेन्नीनल्लूर में रथिनावेल मुरुगन मंदिर में चढ़ाए गए 9 नींबू की नीलामी की घटना ने जनता को आश्चर्यचकित कर दिया है। दरअसल, ये 9 नींबू 2.36 लाख रुपये की चौंका देने वाली कीमत पर नीलाम हुए। इस जिले के ओट्टानंधल गांव में अपनाई जाने वाली एक रस्म के तहत देवता भगवान रथिनावेल मुरुगन के भाले पर सजे पवित्र नींबू की मंगलवार को नीलामी हुई। नीलामी में 9 पवित्र नींबू 2.36 लाख रुपये में खरीदे गए, जिसकी लोगों ने काफी मांग की, क्योंकि उनका मानना है कि ये पवित्र नींबू बांझपन दूर कर देंगे और उनके घरों में समृद्धि लाएंगे। वर्षों पुरानी परंपरा के […]



